पुलिस से उलझना कांग्रेसी नेता को महंगा पड़ा

चैकिंग के दौरान दो भाई पुलिस से उलझ गए नौबत हाथापाई तक पहुंच गई, पुलिस ने उन्हें जेल भेजा


चैंकिग के दौरान कांग्रेसी नेता को चौकी प्रभारी से उलक्षना महंगा पड़ गया,जब नेता को उसके भाई के साथ जेल जाना पड़ा। दरअसल थाना सिडकुल क्षेत्रान्गर्त रोशनाबाद में चेकिंग के दौरान एक कांग्रेसी नेता और उसका भाई कोर्ट चौकी प्रभारी दिलबर सिंह कंडारी से उलझ गए। दोनों चौ की प्रभारी के साथ हाथापाई कर डाली। आरोप है कि ई-चालान मशीन भी क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों भाइयों को जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक कोर्ट चौकी प्रभारी दिलबर सिंह कंडारी गुरुवार की रात करीब नौ बजे रोशनाबाद बैरियर पर लॉकडाउन का उल्लंघन कर बिना मास्क घूमने वालों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान बाइक सवार गुरमीत निवासी आन्नेकी हेतमपुर को पुलिस ने रोका और हेलमेट न लगाने का कारण पूछते हुए गाड़ी के दस्तावेज मांगे। इस पर गुरमीत पुलिस से उलझ गया। पुलिस ने घर से कागज मंगाने को कहा तो उसने अपने भाई व किसान कांग्रेस के महामंत्री अमन को बुलाया। आरोप है कि अमन ने चौकी प्रभारी दिलबर कंडारी से और ज्यादा अभद्रता की। गाली-गलौच के बाद नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। तब सिडकुल थाने से पुलिस की गाड़ी बुलाई गई और पुलिसकर्मियों ने दोनों भाईयों को हिरासत में ले लिया। चौकी प्रभारी दिलबर कंडारी के हाथों पर नाखून से जख्म हो गए। मेडिकल कराने के बाद रात में ही दारोगा दिलबर कंडारी की ओर से दोनों भाईयों के खिलाफ लोक सेवक पर आपराधिक हमला, गाली गलौच कर धमकी देना, सरकारी कार्य में बाधा डालना, ई-चालान मशीन क्षतिग्रस्त करना और लॉकडाउन उल्लंघन करने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। सिडकुल थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया हो  ।


 


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत