बिजली, गैस पाइप लाइन बिछाने वाले ठेकेदार को किसने दी चेतावनी ?

 


अपर रोड के व्यापारियों ने बिजली, गैस पाइपलाइन बिछाने वाले ठेकेदार का किया घेराव


सड़कों में गडढे से नाराज व्यापारियों ने किया प्रदर्शन,गडढे जल्द ठीक करने की मांग हरिद्वार। अपर रोड के व्यापारियों ने भूमिगत बिजली और गैस पाइप लाइन बिछाने में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शनिवार को प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने कार्यदायी संस्था के ठेकेदार का घेराव कर खोदी गई सड़क के गड्ढे जल्द न भरने पर काम बंद कराने की चेतावनी दी। व्यापारियों ने कहा कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण खोदी गई सड़क के गड्डों में गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि दुकानों के आगे सड़क खोद दी गई है। डेढ़ माह से कछुआ गति से काम चल रहा है। खोदी गई सड़क के कारण कई व्यापारियों ने डेढ़ माह से दुकान नहीं खोली है। क्योंकि दुकान के आगे ही सड़क खोद दी गई है। धूल से दुकान में रखा सामान खराब हो रहा है। व्यापारियों का कहना है कि पहले लॉकडाउन से दो माह बाजार बंद रखा गया। बाजार खोला गया तो कार्यदायी संस्थान ने आकर बाजार की सड़क खोद कर रख दी। व्यापारी नेता संदीप अग्रवाल व रितेश अग्रवाल का कहना है कि ठेकेदार गलत तरीके से काम करा रहा है। पिछला काम पूरा किए बगैर आगे सड़क को खोदते जा रहे है। हल्की सी हवा से धूल उड़कर दुकानों में आ रही है। संदीप ने कहा कि दुकानों के आगे डेढ़ माह से मलबा पड़ा है। ठेकेदार को कई बार शिकायत करने के बावजूद गड्ढे नहीं भरे जा रहे हैं।व्यापारी अशोक पराशर ने कहा विगत तीन माह से व्यापारी मंदी की मार को झेल रहे हैं। सरकार ने कांवड़ मेला भी रद कर दिया है। व्यापारी भुखमरी के कागार पर हैं। सड़क की खुदाई के कारण स्थानीय लोग भी बाजार में नहीं आ रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में सूरज खन्ना, विपुल गोस्वामी, राहुल शर्मा, टेकचंद, मोहन वर्मा, मोहन उपाध्याय, योगेंद्र शर्मा, गौरव कुमार, राकेश शर्मा, राजीव शर्मा, अमन चैहान, अनु कुमार गुप्ता आदि शामिल रहे। ठेकेदार पर मनमानी का आरोपव्यापारी नेता राजीव पराशर और संगीत मदान ने कहा कि भूमिगत बिजली और गैस पाइप लाइन को बिछाने का काम नीतिगत तरीके से नहीं किया जा रहा है। ठेकेदार अपनी मनमानी से काम कर रहा है। जिसका खामियाजा आम जनमानस को भुगतना पड़ रहा है। अगर मनमानी ऐसी रही तो व्यापारी क्षेत्र में योजना के काम को बंद करा देंगे।


नव नियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कार्यभार संभाला


नव नियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संभाला कार्यभार हरिद्वार। जनपद में आये नये मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शंभु कुमार झा ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। सीएमओ ऑफिस के स्टॉफ और कर्मचारी संघ (स्वास्थ्य एवं चिकित्सा) के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शंभु कुमार झा ने बताया कि कोरोना संक्रमण नियंत्रण के साथ जिले की सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कर्मचारियों की सभी समस्याओं को हल करने का आश्वासन भी दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी का स्वागत करने वालों में नीरज गुप्ता, दिनेश लखेड़ा, दीपक धवन, राकेश भंवर, संजय, पवन, कामेंद्र सिंह, आशुतोष भट्ट, अजय कुमार, दिनेश ठाकुर, कमल कुमार पप्पू, सुरेश, शिव नारायण आदि कर्मचारी शामिल थे।


अधिवक्ताओं की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं होगी -रजिया वेग


 


अधिवक्ता समाज का देश के लिए बहुत बलिदान व त्याग रहा है। केंद्र व राज्य सरकार को जल्द ही वकीलों की मांग मान लेनी चाहिए। अधिवक्ता उक्त उपेक्षा को कतई बर्दाश्त नही करेंगे। रजिया बेग ने अनशन स्थल पर पहुंचकर वकीलों की मांगो का समर्थन किया। शनिवार को दोपहर तीन बजे देहरादून से उत्तराखंड बार कौंसिल की पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ महिला अधिवक्ता रजिया बेग ने कहा कि सरकार को अविलंब वकीलों की सभी मांगे स्वीकार कर लेनी चाहिए। देश स्वतंत्रता से लेकर वर्तमान समय तक वकीलों का ऐतिहासिक महत्व है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे प्रदेश के वकीलों को लामबंद कर उक्त आंदोलन को मजबूती से लड़ा जाएगा। अधिवक्ता सतीश चैधरी ने कहा कि अनशनकारी संजीव कुमार वर्मा को आमरण अनशन करते हुए छह दिन हो गए है। लेकिन सरकार का कोई प्रतिनिधि व स्थानीय अधिकारी ने अनशन स्थल पर आकर कोई सुध नहीं ली। आमरण अनशन पर बैठे अनशनकारी संजीव कुमार वर्मा ने सभी मांगे पूरी न होने तक अनशन जारी रखने बात कही। छठे दिन भी मात्र नींबू पानी ग्रहण किया। वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश राठौर, कुलवंत सिंह चैहान, जगदीप शर्मा ने अपने विचार रखे। अनशन पर पूर्व बार संघ अध्यक्ष सुशील कुमार,जगदीप शर्मा,कुलवंत सिंह,एसके भामा,विद्यासागर श्रीवास्तव, मुहम्मद हनीफ,अर्जुन कश्यप, देवेंद्र चैहान,मोतीलाल कौशल, सुरेंद्र शर्मा,सचिन बेदी,शिवम शर्मा, विनोद आजाद,सीताराम आजाद, अजय काका,निवेश चैधरी,जितेन्द्र सिंघानिया,राव खालिद,राकेश नेगी,अतुल शर्मा,राजीव तोमर ने पहुंचकर अनशनकारियों का समर्थन किया।


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


ङफोटो नं.4-प्रदर्शन करते आप कार्यकर्ता पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ आप कार्यकत्र्ताओं ने किया प्रदर्शन हरिद्वार। आम आदमी पार्टी ने शनिवार को भगत सिंह चैक पर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आप पदाधिकारियों ने पुतला भी फूंका। सरकार से पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर रोक लगाने की मांग की। जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि रोज-रोज बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों से आम जनमानस परेशान है। कोरोना काल में आज हर व्यक्ति आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हो चुका है। लोगों के पास कमाई के साधन नहीं है और प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से सभी आवश्यक वस्तुएं महंगी हो गई हैं। बसों का किराया दोगुना कर दिया गया है। जिस कारण बसें खाली चल रही हैं। जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि कोरोना संकट काल में जहां युवा बेरोजगार हो गए हैं। व्यापार चैपट है, उद्योग धंधे बंदी की कगार पर हैं, ऐसे विकट समय पर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर जनता को छलने का काम किया जा रहा है। जिला प्रवक्ता मनोज द्विवेदी ने कहा कि आज देश में जनता भगवान भरोसे है। भाजपा ने दूसरे दलों से विरोध करने का अधिकार भी छीन लिया है। प्रदर्शन करने वालों में ओपी मिश्रा, संजू नारंग, रणधीर सिंह, मुकेश देव, पवन धीमान, संजय मेहता, अनूप मेहता, ललित गुर्जर, संजीव चैहान, तनुज शर्मा, रोशन तांगड़ी, निम्मी तांगड़ी, सूरज चंचल, पवन सेठ, विशाल वालिया, मनोज शर्मा, प्रमोद ममगंई, शाह अब्बास, बॉबी कश्यप, शशि भूषण नौटियाल, संजय, विनीत कटारिया, प्रमोद ममगई, ललित चैहान, विवेक भण्डारी, अर्जुन सिंह, यशपालसिंह, मोनू, अंकित शर्मा, नरेश गर्ग, दीप सिंह शामिल रहे। नशे के फैलते जाल को रोकने के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आना होगा हरिद्वार। ब्रह्मलीन रामानंदाचार्य हंसदेवाचार्य महाराज के शिष्य महन्त लोकेश दास महाराज ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि युवा देश की रीढ़ है। जिस देश का युवा वर्ग मजबूूत दृढ़ संकल्पित, मजबूूत इरादों वाला होता है। उस देश का भविष्य हमेशा सुखद व स्वर्णिम होता है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में देहरादून, ऋषिकेश व हरिद्वार तीर्थनगरी में भी नशा बढ़ता जा रहा है। नशा माफिया युवाओं को नशे की लत में धकेल रहे है। तीर्थ नगरी के संत व जनता हाथ पर हाथ रखकर तमाशा देख रही है। महन्त लोकेश दास महाराज ने कहा कि विशेषकर युवा पीढ़ी इसकी चपेट में आ रही है। नशे के फैलते जाल को रोकने के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आना होगा। नशे के खिलाफ आम जनमानस को जागरूक करने के लिए प्रदेश सरकार को विशेष अभियान आरंभ करना चाहिए। जिससे उत्तराखंड की आने वाली युवा पीढ़ी को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार को नशा विरोधी विशेष अभियान चलाने चाहिए। जिससे युवा पीढ़ी को नशे की जद में जाने से रोका जा सके। महन्त लोकेश दास महाराज ने कहा कि शीघ्र ही युवाओं को साथ लेकर तीर्थ नगरी हरिद्वार व ऋषिकेश में नशा विरोधी व जन जागरूकता अभियान शीघ्र चलाया जाएगा। महंत लोकेश दास महाराज ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि नुक्कड़ नाटकों, गीत-संगीत, संगोष्ठियों, खेल, जन संवाद और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से आम लोगों विशेषकर युवाओं को नशे के विरुद्ध जागरूक करने का काम करना चाहिए। मौके पर समाजसेवी गुलशन भसीन, महन्त विशाल गोस्वामी, मनोज शर्मा, शुभम वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे। फोटो नं.2-शहीद सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित करते सुराज सेवा दल के कार्यकर्ता शहीद सैनिकों की याद में गंगा घाट पर हवन यज्ञ व शान्ति पाठ का आयोजन हरिद्वार। लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हुए वीर सैनिकों की स्मृति में सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के संयोजन में कार्यकर्ताओं ने प्रेमनगर गंगा घाट पर हवन यज्ञ व शान्ति पाठ का आयोजन किया। कार्यकर्ताओं ने शहीद सैनिको को नमन करते हुये गंगा में पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्वाजलि दी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि पूरा देश वीर शहीद सैंनिको के सम्मान व उनके परिजनों के साथ खड़ा है। देश की बहादुर सेना किसी भी चुनौती का सामना करने में पूरी तरह सक्षम है। सीमाओं की रक्षा कर रहे वीर भारतीय सैनिकों पर चीनी सैनिकों ने धोखे से हमला कर कायरता का परिचय दिया है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चीन की इस कायराना हरकत का केंद्र सरकार को कड़ा जवाब देना चाहिए। केंद्र सरकार को चीन से आयात पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा देना चाहिए। भारतीय सीमाओं में चीन या किसी भी अन्य देश की दखल किसी सी सूरत मंे सहन नहीं की जायेगी। रमेश जोशी ने केन्द्र सरकार अपील करते हुये कहा कि सीमा पर शहीद हुये सैनिकों के परिजनो को दो-दो करोड़ आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। जिला अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश जोशी ने कहा कि देश दुनिया में भारतीय सेना को सबसे बहादुर सेना के रूप में जाना जाता है। देश के वीर जवान सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगाने से भी पीछे नहीं हटते हैं। पूरी दुनिया को कोरोना वायरस जैसी बीमारी देने वाले चीन का सभी देशों का बहिष्कार करते हुए उससे सभी तरह के संबंध समाप्त कर देने चाहिए। कोषाध्यक्ष हरबीर सिंह ने कहा कि भारतीय सीमाओं में घुसपैठ की कोशिश कर रहे चीन ने सोची समझी साजिश के तहत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैलाया है। ऐसे देश से सचेत रहने की आवश्यकता है। देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले वीर शहीदों को मां गंगा अपने चरणों में स्थान दे। हवन यज्ञ व श्रद्धांजलि देने वालों में कमल, प्रकाश, बंटी, भुवनचंद मलकानी, गोपाल दत्त जोशी, गिरीश चंद पंत, उमेशचंद उप्रेती, हिमांश जोशी, गगन, संजीव, गुड्डु चैधरी, पंडित गोपाल जोशी आदि शामिल रहे। फोटो नं.3-पौधारोपण करते हुए केंद्रीय मंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया पौधारोपण हरिद्वार। भेल स्थित शिवड़ेल स्कूल के प्रांगण में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल के 60वंे जन्मदिवस के उपलक्ष में श्रीयंत्र मंदिर अमरकंटक के अध्यक्ष एवं शिवडेल स्कूल के चेयरमैन स्वामी शरदपुरी महाराज के सानिध्य व आचार्य जयशंकर की उपस्थिति में आम, लीची,आड़ू, आदि के पौधों का रोपण कर उनकी दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना की गयी। इस अवसर पर स्वामी शरदपुरी महाराज ने कहा कि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल बहुमुखी प्रतिभा के धनी ओर कर्मठता के प्रतीक हैं। उनपर माँ नर्मदा ओर माँ गंगा का आशीष सदैव फलीभूत हो उनकी लोकप्रियता में दिनोदिन वृद्धि हो एवं उनका भविष्य सदैव उज्ज्वल रहे। आचार्य जयशंकर ने केंद्रीय मंत्री के दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करते हुए कहा कि प्रह्लाद पटेल भारत मे कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित पर्यटन की स्थिति को सुचारू करने हेतु दृढ़ता से काम कर रहें हैं। उनके जन्मदिवस पर ईश्वर एवं प्रकृति से प्रार्थना है कि उन्हें सफलता मिले और वह इन विकट परिस्थितियों पर विजय प्राप्त करें। डीआरएस चेरिटेल फाउंडेशन के अध्यक्ष निशान्त चैधरी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने समाज व युवाओं का मार्गदर्शन किया। उच्च कोटि के विचारों से युवाओं को अवगत कराकर राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित किया। समाज सेवा से ही अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। शुभम आचार्य, पुनीत श्रीवास्तव, अर्पण शर्मा, पंविनीत मिश्रा, अशोक चैहान, कमल पाल, सचिन, धर्मपाल, गुलशन, मोहर सिंह, बनवारी लाल सिंह आदि उपस्थित रहे। देश के विकास किे लिए भाजपा संकल्पबंद्व हरिद्वार। भाजपा जिला महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि भाजपा देश प्रदेश के विकास के प्रति संकल्पबद्ध है। जबकि कांग्रेस सत्ता लोलुप षड़यंत्रकारी पार्टी है। संजय सिंह ने जगजीतपुर स्थित अंबेडकर पार्क में भाजपा की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने तय किया है कि जगजीतपुर क्षेत्र के प्रत्येक कार्यकर्तां को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़कर डिजिटल इंडिया का पूर्ण लाभ लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार के विकास कार्यों को अपने कार्यकर्ताओं से साझा करेंगे। प्रदेश के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों तक डिजिटल पटल के माध्यम से हर वार्ड के कोने कोने तक पहुंचाएंगे। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार किया जाएगा। फोटो नं.5-कन्या पूजन करते श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज गुप्त नवरात्रा के मौके पर माॅ कामाख्या की विशेष पूजा अर्चना हरिद्वार। मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व निंरजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने गुप्त नवरात्रों के अवसर पर चरणपादुका मंदिर में मां कामाख्या की विशेष आराधना कर कन्या पूजन किया। इस अवसर पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय व नवनियुक्त सीओ सिटी पूर्णिमा गर्ग ने भी मंदिर पहुंचकर श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से आशीर्वाद लिया। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय व सीओ सिटी पूर्णिमा गर्ग को मां चुनरी व नारियल भेंटकर आशीर्वाद प्रदान करते हुए श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि मां मनसा देवी की कृपा से उत्तराखण्ड में नारी शक्ति का लगातार सशक्तिकरण हो रहा है। महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। खासतौर पर पुलिस अधिकारी के रूप में सेवाएं दे रही महिलाएं अन्य महिलाओं को भी प्रेरित कर रही हैं। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय व सीओ सिटी पूर्णिमा गर्ग ने डयूटी के प्रति लगन और निष्ठा से एक अलग ही छवि स्थापित की है। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि मां मनसा देवी के आशीर्वाद से अवश्य ही कोरोना पर विजय प्राप्त होगी। मां मनसा देवी की शक्ति अपरंपार है। सच्चे मन से मां मनसा देवी की पूजा अर्चना अवश्य ही फलीभूत होती है। मां मनसा देवी अपने भक्तों की सभी इच्छाएं पूर्ण करती है। केंद्र व राज्य सरकारों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की सार्थकता सच्चे सेवाभाव से ही फलीभूत की जा सकती है। कन्याओं का संरक्षण व संवर्द्धन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। इस अवसर पर मां मनसा देवी ट्रस्ट की ट्रस्टी बिंदु गिरी, अनिल शर्मा, दिगम्बर धनंजय गिरी, दिगंबर स्वामी राजपुरी, प्रतीक सूरी, टीना, अनिल मंत्री, संदीप अग्रवाल व प्रदीप शर्मा भी मौजूद रहे। फोटो नं.6-प्रदर्शन करते सपा कार्यकर्ता तेल के दाम बढ़ाए जाने पर सपा कार्यकर्ताओं ने फंूका केंद्र सरकार का पुतला हरिद्वार। पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी किए जाने पर सपा कार्यकर्ताओं ने बाल्मिीकि चैक पर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान सपा लोहिया वाहिनी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव व पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डा.राजेंद्र पाराशर ने कहा कि कोरोना काल में बेरोजगारी व महंगाई से जूझ रही जनता को राहत देने के बजाए केंद्र सरकार तेल के दामों में रोजाना वृद्धि कर महंगाई को और बढ़ाने का काम कर रही है। पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से अन्य वस्तुओं के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। जिससे गरीब जनता की परेशानियों में ओर इजाफा हो रहा है। केंद्र की सत्ता में बैठी मोदी सरकार को जनता को तकलीफों से कोई लेना देना नहीं रह गया है। राहत देने के बजाए सरकार जनता की तकलीफों को बढ़ाने का काम कर रही है। देश भर में जाति व धर्म के भेदभाव को बढ़ाने का काम भाजपा कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा यूपी में अनेकों विकास कार्य किए गए। उसका श्रेय भी यूपी के मुख्यमंत्री ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन में मजदूरों किसानों को अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ा। मजदूर कई सौ किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर पहुंचे। लेकिन मोदी सरकार मात्र बयानबाजी तक सीमित रहे। पूर्व महानगर अध्यक्ष लवकुमार दत्ता व श्रवण शंखधर ने कहा कि केंद्र की जनविरोधी नीतियों से देश की जनता आजिज आ चुकी है। राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी प्रदेश की जनता को राहत नहीं दे पा रहे हैं। पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मशकूर अहमद कुरैशी ने कहा कि कोरोना काल में जनता को राहत देने में केंद्र व प्रदेश सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई हैं। प्रदर्शन व पुतला दहन के दौरान सचिन मिश्रा, जयराम सैनी, सुभाष सिंह आदि ने भी बढ़ाए गए दामों को तुरंत वापस लेने की मांग की। फोटो नं.7-बिजली के बिल दिखाते उपभोक्ता चार महीने का बिजली बिल एक साथ आने से उपभोक्ता परेशान हरिद्वार। लाॅकडाउन के बाद बिजली के भारी भरकम बिल आने से पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोग परेशान हैं। कोरोना वायरस के चलते मार्च में किए गए लाॅकडाउन के समाप्त होने के बाद अब विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को चार महीने के बिल एक मुश्त भेजे जा रहे हैं। कैतवाड़ा निवासी शाहनवाज पीरजी ने बताया कि उन्हें चार महीने का 11 हजार रूपए का बिजली बिल भेजा गया है। सत्तार ने बताया कि उन्हें तेरह हजार सात सौ रूपए तथा नफीस मंसूरी ने बताया कि उन्हें 19 हजार रूपए का भारी भरकम बिल मिला है। बिलों में ब्याज व अन्य सभी खर्चे जोड़कर भेजे जा रहे हैं। शाहनवाज पीरजी व नफीस मंसूरी ने कहा कि दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार चलाते हैं। लाॅकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरी भी चली गयी। फिलहाल बेरोजगार की स्थिति में भारी भरकम बिलों का भुगतान कैसे करें। पूरा परिवार इसको लेकर मानसिक तनाव में है। उन्होंने कहा कि जनता सरकार से लगातार बिजली बिल माफ करने की मांग कर रही हैं। लेकिन सरकार ने बिल माफ करने के बजाए और अधिक बढ़ाकर बिल भेज दिए हैं। सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपने घरों में ही समय बिताया। लेकिन अब ऊर्जा निगम द्वारा न्यूनतम मीटर रीडिंग से भी ज्यादा के बिल लोगों को थमा दिए गए हैं। जिससे अधिकांश लोग परेशान हैं। मंजूर व नदीम ने बताया कि समझ नहीं आ रहा है कि 12 से 13 हजार रूपए तक के भारी भरकम बिलों का भुगतान कैसे करें। लाॅकडाउन में पूर्ण रूप से काम धंधे बंद थे। सरकार जनता से बार बार अपने घरों में रहने की अपील कर रही थी। लेकिन सरकार खपत से अधिक बिल भेजकर बेरोजगार मजदूरों की तकलीफों को और बढ़ा रही है। उन्होंने मांग की कि लाॅकडाउन की समयावधि के बिलों को माफ किया जाए। फोटा नं.8-ज्ञापन सौंपते हुए मांगो को लेकर नगर विकास मंत्री को ज्ञापन सौंपा हरिद्वार। विश्व हिंदू संस्था की एक सभा कनखल स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई। सभा मे कोरोना महामारी के चलते बेरोजगार हुए राज्य वासियों को हो रही परेशानियों पर चर्चा करते हुए संस्थापक देवेंद्र प्रजापति ने बताया कि उत्तराखंड में कोरोना की वजह से लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं। जिसकी वजह से उन्हें बच्चों का पालन पोषण करने में भारी दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि राशन, बच्चों की स्कूल फीस, हाउ टैक्स, वाटर टैक्स, बैंक लोन की किस्तों पर लगने वाला चक्रवृद्धि ब्याज, मकान का किराया भी लोग देने में असमर्थ हो गए हैं। कोरोना का सर्वाधिक असर गरीब परिवारों पर हुआ है। इन सभी मांगों को लेकर विश्व हिंदू संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने सरकार को अवगत कराने हेतु शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गई है कि उत्तराखंड में छह माह का बिजली का बिल, हाउस टैक्स, वाटर टैक्स, स्कूल फीस, बैंकों लोन पर चक्रवृद्धि ब्याज माफ किया जाए एवं लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के रूप में आर्थिक सहायता दी जाए। ज्ञापन देने वालों में विश्व हिंदू संस्था के प्रदेश महासचिव केतन सहगल, करून मदान उर्फ मिंटू, युवा अध्यक्ष प्रशांत प्रजापति, राजकुमार प्रजापति, उपाध्यक्ष सतवीर सिंह राठौर एवं जिला नंदी गौशाला प्रभारी नेमचंद सैनी आदि शामिल रहे। साथ में फोटो नम्बर 00 सभासदों ने लगाया पालिका में भ्रष्टाचार का आरोप अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर ठेका रदद् करने की मांग हरिद्वार। कमल मिश्रा-शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी पर लगने वाले भ्रष्टाचारो के आरोपों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है सभासदों ने पालिका में हो रहे एक और भ्रष्टाचार का पुरजोर विरोध करते हुए अपनी आपत्ति जताई है। 20 जून को नगर पालिका द्वारा दैनिक तय बाजारी का ठेका सभासदों की जानकारी के बिना ही सार्वजनिक विज्ञापन द्वारा अपने चाहिते ठेकेदारों को आवंटित कर दिया गया सभासदो का कहना है की कोरोना जैसी महामारी में जहां हजारों लोगों ने अपना रोजगार खोया है वही लोग अपने और अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए छोटे-छोटे कार्य करने पर मजबूर हैं ऐसे समय में अपने परिवार के पालन-पोषण के लिए सड़कों पर फल बेचने जैसे काम करने पर मजबूर हैं ऐसे समय में जब सरकार अनेक योजनाओं द्वारा गरीब मजबूर मजदूरों की सहायता कर रही है अनेकों स्वयंसेवी संस्थाएं भी मजबूर एवं गरीब लोगों की सहायता को तत्पर है ऐसे में नगर पालिका शिवालिक नगर में ठेली रेडी लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले मजदूरों से तय बाजारी के नाम पर अवैध 20 से 30 तक की वसूली किया जाना सरासर गलत है सभासदों ने ठेके को गलत तरीके से आवंटित करने एवं सभासदों की जानकारी के बगैर अपने चहेते ठेकेदारों को ठेका आवंटित करने का भी विरोध किया है सभासदों का कहना है कि ऐसे समय में इस प्रकार के ठेके द्वारा गरीब लोगों पर आर्थिक बोझ डाल देना सरासर गलत है सभासदों ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देते हुए तुरंत ठेके को निरस्त करने की मांग की है। तनाव प्रबंधन पर राष्ट्रªीय वेबिनार का आयोजन हरिद्वार। अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संकाय के एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रकोष्ठ द्वारा तनाव प्रबंधन पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार का उद्घाटन करते हुए गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री ने आज के समय में तनाव मुक्ति के समाधानों की महत्ता बताते हुए युवाओ में तनाव के कारण हो रहे मानसिक अवसाद की ओर भी ध्यान देने की बात कही। अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. पंकज मदान ने भी तनाव प्रबंधन को सबके जीवन में जरुरी बताया और सभी प्रतिभागियों को एस वेबिनार में जुड़ने पर धन्यवाद दिया। आयुर्विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. ईश्वर भारद्वाज ने बताया की मानसिक अवसाद का मुख्य कारण ही तनाव है और योग के अभ्यास से इसको कम किया जा सकता है। योगाचार्य डॉ. सुरक्षित गोस्वामी ने अपने व्याख्यान में तनाव के कारण होने वाली परेशानियों के बारे में बताया और उनके प्रबंधन के लिए योग आसन एवं प्राणायाम के माध्यम से किस प्रकार हम तनाव को कम कर सकते हैं यह भी सबको सिखाया। जीवन में उत्साह की कमी और खुश ना रहने से, काम के दबाव में और विभिन्न परेशानियों से द्रवित होकर मनुष्य तनाव महसूस करता है और उससे ग्रसित होने के बाद उसको तनाव प्रबंधन की जानकारी नहीं होती जिससे वह और ज्यादा तनाव में रहने लगता है। कहा कि अपने जीवन में खुश रहें अपने आप को स्वस्थ रखें, स्वस्थ और रुचि पूर्ण भोजन करें जिससे आपका स्वास्थ्य ठीक रहे और आप मानसिक तनाव से दूर रहें। वेबिनार में डॉ. लोकेश कुमार जोशी, डॉ. सुयश भारद्वाज ने भी प्रतिभागियों को जीवन में योग अपनाने के लिए प्रेरित किया। केवाईसी के नाम पर दो लाख की ठगी हरिद्वार। केवाईसी के नाम पर ज्वालापुर निवासी व्यक्ति के खाते से दो लाख रुपये की ठगी हो गई। साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए 1.34 लाख रुपये होल्ड करा दिये। मामले की जांच को ज्वालापुर पुलिस के हवाले की गई है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। घटना बीते कुछ दिन पहले की है, झंडा चैक सुभाषनगर ज्वालापुर निवासी महेश चंद जागिड को फोन आया और केवाईसी के नाम पर उनके तीन खातों से दो लाख रुपये गायब हो गए। मामले की शिकायत साइबर सेल में की गई। साइबर सेल ने जांच की तो मालूम हुआ कि दिल्ली के एक पेटीएम एकाउंट से पैसे एक बैंक खाते में ट्रांसफर किये गए थे। पुलिस ने पीएनबी के बैंक खाते में 1,34 लाख रुपये होल्ड करा दिये हैं। बाद में आरोपी के बारे में जानकारी ज्वालापुर पुलिस को दे दी। पुलिस ने पेटीएम और बैंक खाते के नंबर की मदद से आरोपी तक पहुंचने का प्रयास शुरू कर दिया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश् बताया कि आरोपी को जल


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत