उतरी हरिद्वार में दुकानदारों पर मुकद्दमें दर्ज
- उत्तरी हरिद्वार में पुलिस की छापेमारी
दुकाने खोलने पर हुई कार्यवाही
हरिद्वार:उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र ने सीओ सिटी ने की दुकानों पर छापेमारी । अनावश्यक रूप से खुली दुकानों पर पुलिस ने छापा मार कर पुलिस ने की कार्यवाही ।पंजाब सिंध क्षेत्र से लेकर सुखी नदी तक खुली दुकानों पर हुई कार्यवाही इस समय लॉक डाउन के अंतर्गत दूध सब्जी कैराना दुकान खोलने की अनुमति दी गई है इन दुकानों की आड़ में कुछ दुकानदारों ने अनावश्यक रूप से अपनी दुकाने खोल रखी थी सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी भीमगोडा से सुखी नदी तक 11 दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोल रखी थी इन लोगों के दुकान खोलने पर चौकी इंचार्ज विजय प्रकाश द्वारा कठोर कार्यवाही कर धारा 188 ipc व धारा 51 ख आपदा प्रबंधन अधि0 2005 के अभियोग में मुकद्दमे दर्ज किए गए । बाद में इन दुकानदारों को कड़ी चेतवनी देकर निजी मुचलकों पर छोड़ा गया।