लक्सर क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या 

लक्सर क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या           


लक्सर के संघीपुर गढ़ी गांव में मामूली विवाद को लेकर शोएक नाम के  युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई प्रााप्त जानकारी  के अनुसार यह युुुुवक  परचून की दुकान  पर कुछ सामान  लेने गया था जहाँ उसका दुकानदार से कुछ  विवाद हो बात बङने पर दुकान दार का भाई विवाद में आ गया और  उसने शोएक पर गोली चला दी गम्भीर रुप से घायल युवक को अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोङ दिया 


मौत  की खबर सुनकर गांव में सन्नाटा पसर गया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह हालात पर काबू पाया ।लक्सर के पुलिस क्षेत्राधिकारी राजन सिंह ने बताया कि  कि गांव के ही एक युवक ने दूसरे युवक को मामूली बात पर गोली मार दी गोली उसके पेट में लगी और उसकी हालत खराब हो गई उपचार के लिए ले जाते समय युवक ने दम तोड़ दिया पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है मामले की छानबीन करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी 


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत