माता गंगा गिरी बनी मसीहा
माता गंगा गिरी बनी गरीबों की मसीहा
उत्तरी हरिद्वार में स्थित चमगादड़ घाट पर बसी माता गंगा गिरी द्वारा नित्य 3सौ से4 सौ गरीब लोगों को सुबह चाय, दोपहर को भोजन वितरित कराया जा रहा है इस व्यवस्था में शासन प्रशासन की ओर से कोई सहायता नहीं दी जा रही है ना ही इन गरीबों की सुध लेने कोई अधिकारी पहुंचा है माता गिरी ने बताया कि जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक वह अपने भक्तों के सहयोग से यह सेवा कार्य जारी रखेगी