माता गंगा गिरी बनी मसीहा

माता गंगा गिरी बनी गरीबों की मसीहा
उत्तरी हरिद्वार में स्थित चमगादड़ घाट पर बसी माता गंगा गिरी द्वारा नित्य 3सौ से4 सौ गरीब लोगों को सुबह चाय, दोपहर को भोजन वितरित कराया जा रहा है इस व्यवस्था में शासन प्रशासन की ओर से कोई सहायता नहीं दी जा रही है ना ही इन गरीबों की सुध लेने कोई अधिकारी पहुंचा है माता गिरी ने बताया कि जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक वह अपने भक्तों के सहयोग से यह सेवा कार्य जारी रखेगी


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत