हरिद्वार की छोटी - बड़ी खबरें, यहां देखें

   रोड़ी बेल वाला पुलिस चौकी के कर्मियों ने 5 किलो गांजे के साथ तस्कर दबोचा 


कोतवाली की रोड़ी बेलवाला पुलिस ने 5 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि तस्कर क्षेत्र में सप्लाई गांजा लेकर आ रहा था। गांजे की कीमत चार लाख बताई जा रही है। बीते बुधवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक क्षेत्र में गांजा लेकर आ रहा है। रोड़ी बेलवाला चैकी प्रभारी पवन डिमरी अपनी टीम के साथ आरोपी को पकड़ने निकल पड़े। चंडी चैक के पास पुलिस ने एक युवक विकास तिवारी पुत्र विजय तिवारी निवासी हरदोई उत्तर प्रदेश को हिरासत में लिया। चेकिंग करने पर युवक के पास से 5 किलो गांजा बरामद हुआ। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।


  भाई बहन की तकरार में बहन ने फांसी लगाई


 थाना बहादराबाद क्षेत्र में भाई की कहासुनी से नाराज युवती ने फाॅसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे मंे लेकर पोस्टमार्तम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार बहादराबाद कस्बा के गली नंबर दो में एक बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने भाई की कहासुनी के बाद गुरुवार सुबह छत के पंखे में चुन्नी डालकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब छात्रा का भाई घर पहुंचा तो दरवाजा बाहर से बंद था। लगभग एक घंटे तक दरवाजा नहीं खुला तो वह छत के रास्ते से घर में दाखिल हुआ। अंदर का नजारा देख उसके होश फाख्ता हो गए। उसकी बहन पंखें से लटकी हुई थी। आनन-फानन में अपनी बहन को फंदे से उतारकर आसपास के लोगों की सहायता से नजदीकी डॉक्टर के यहां लेकर गया। जहां डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। छात्रा अपनी मां और दो भाई से साथ रहती थी। मां और भाई सिडकुल की विभिन्न कंपनियों में काम पर चले गए। इस बीच छात्रा रीता (18) पुत्री रामचंद्र ने पंखे में चुन्नी डाल कर आत्महत्या कर ली। घटना का पता जब चला जब छात्रा के भाई को कंपनी में ड्यूटी पर नहीं रखा और वह घर वापस आ गया। सीओ सदर वीरेंद्र दत्त डोभाल ने बताया कि मृतक छात्रा रुड़की के एक कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी और इस वक्त वह अपने घर आई हुई थी। पिता राजस्थान में काम करते हैं। छात्रा के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार बुधवार रात दोनों भाई बहनों के बीच में कुछ कहासुनी हुई थी। छात्रा के पिता को सूचना दे दी गई है।


गाड़ी चालक ने आत्महत्या कर जान गवाई 


थाना श्यामपुर क्षेत्र लालढांग के चमरिया गांव निवासी कुंवर सिंह रावत (40) पुत्र वीर सिह रावत ने बुधवार देर रात कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। कुंवर सिंह की पत्नी और बच्चे पास के ही दूसरे कमरे में सो रहे थे। परिजनों को गुरुवार सुबह कुंवर सिंह कमरे में फंदे से लटका मिला। परिजनों की सूचना पर लालढांग चैकी इंचार्ज लक्ष्मण दत्त जोशी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। कुंवर सिंह पेशे से चालक था और उसके दो बच्चे हैं। थानाध्यक्ष श्यामपुर दीपक कठैत ने बताया कि कुंवर सिंह शराब पीने का भी आदि था। प्रथम दृष्टया मामला परिवारिक कलह का लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। शिकायत दर्ज कर मामले की


पतंजलि योगपीठ के आचार्य बाल किशन के जन्मदिवस पर 1 लाख गिलोय के पौधे रोपे जाएंगे


 जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाए जाने वाले पंतजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस पर देश भर में गिलोए के एक लाख पौधे रोपे जाएंगे। पौधा रोपण अभियान को सफल बनाने के लिए पतंजलि योग समिति के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी राकेश ने प्रदेश के चार जिलों हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश, देहरादून इकाइयों की आॅनलाईन बैठक कर समस्त कार्यकर्ताओं को दिशानिर्देश दिए। बैठक में राज्य प्रभारी भास्कर औली, सीमा, प्रवीण आर्य, सुरेश, प्रभात आर्य, देशबन्धु आदि ने अपने-अपने सुझाव रखे। चारों जिला इकाइयों के लगभग 1,000 कार्यकर्ता गाँव-गाँव, गली-गली जाकर गिलोय के औषधीय गुणों के विषय में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ निःशुल्क गिलोय के पौधे वितरित कर रहे हैं। पतंजलि योग समिति की मुख्य महिला केन्द्रीय प्रभारी साध्वी आचार्या देवप्रिया, मुख्य केन्द्रीय प्रभारी डा.जयदीप आर्य, राकेश, राहुल, प्रवीण आदि ने प्रेमनगर आश्रम चैक से सिंहद्वार तक सैकड़ों व्यक्तियों को गिलोय वितरित की। गिलोय प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत कर रोगों से लड़ने की शक्ति प्रदान करती है। गिलाए में मौजूद एंटीआक्सीडेंट्स शरीर में से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने का काम करते हैं। साध्वी आचार्या देवप्रिया ने कहा कि विभिन्न अनुसंधानों से पता चला है कि गिलोय से इम्युनिटी बूस्ट होती है और कई बीमारियों व महामारियों से बचाव होता है। डा.जयदीप आर्य ने कहा कि गिलोय कोलेस्ट्रोल को कम करती है तथा रक्त में शुगर के स्तर का नियंत्रित करन में सहायता करती है। गिलाए त्रिदोष नाशक है। यह पाचन क्रिया को दुरुस्त करने में भी सहायक है। इसके सेवन से आँत सम्बंधी समस्याएं दूर होती हैं।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत