विद्युत विभाग की कारगुजारियो के चलते कई भवन खतरे की जद में

भूमिगत विद्युत लाइन डालने वाले कब होश में आएंगे ?


 


विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते कुछ दिन पूर्व हरकी पौड़ी पर दीवार गिरने की बड़ी घटना हुई थी। अब इनकी कार गुज़ारीयों से हरिद्वार के और अनेक भवन खतरे की जद में आ रहे हैं । स्थानीय लोग बार बार अधिकारियों का ध्यान इस ओर दिलाते हैं लेकिन वो शायद किसी बड़ी घटना की इंतज़ार में हैं।



ताज़ा मामला कनखल का सामने आया है जहां प्राचीन हनुमान गढी जी के मंदिर के ठीक पीछे भूमिगत विद्युत लाईन डालने के लिए बड़े बड़े गड्डे खोद दिये हैं, जो कि दीवार के बहुत समीप हैं अब इनमें बरसात का पानी इक्ट्ठा हो रहा है और रिस कर मंदिर की नींव में जा रहा है, मंदिर के मुख्य पुजारी आनन्द बल्लभ जोशी बताते हैं कि यह एक प्राचीन हनुमान जी का मंदिर है यह एक सिद्ध स्थल है, यह स्थानीय और देश विदेश के लोगों की आस्था का केन्द्र है। जोशी जी विद्युत विभाग की कार्य प्रणाली से अत्यंत क्षुब्ध हैं वे कहते हैं कि जब यहां खुदाई करके पिलर बनाने का काम आरम्भ हुआ तब भी संबधित अधिकारियों को अपना अंदेशा बता दिया था तब यह कहा गया था कि इसे शीघ्र पूरा कर देंगे लेकिन महीनों से मंदिर की दीवार की जड़ गड्डा खोद रखा है और उसमें बरसात का पानी भर गया है जो रिस कर मंदिर की नींव में जा रहा है मंदिर की दीवारें बहुत पुरानी हैं जिससे उन्हें मंदिर में नुकसान पहुंचने की आशंका है, ऐसी किसी स्थिति में हुई किसी घटना की समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत