चंद्राचार्य चौक पर जलभराव से मुक्ति दिलाने का भागीरथ प्रयास

अमृत योजना से 1966 मीटर लंबे नाले का निर्माण कार्य प्रगति पर


रानीपुर मोड़ तथा चन्द्रार्चाय चौक क्षेत्र में वर्षा के जल भराव की समस्या का समाधान किये जाने के लिए  अमृत कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वीकृत 1966 मीटर नाले का निर्माण किया जा रहा है। यह तेज गति से रानीपुर मोड़ पर चल रहा है। योजना की भौतिक स्थिति देखने के लिए नगर आयुक्त हरिद्वार श्री नरेंद्र भण्डारी आज प्रात निरीक्षण पर निकले। रात्रि में हुई वर्षा से क्षेत्र में जल भराव की स्थिति का जायजा लिया। जिसमें नाला निर्माण और पेजयल विभाग द्वारा यहां लगाये गये पप्प से पानी की निकासी में तेजी पायी गयी। वर्षा के जल से अधिक समय तक जल भराव नहीं हुआ। नाला निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा 300मीटर नाले का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। इस योजना के निर्माण के पश्चात चन्द्राचार्य चैक पर जल भराव का नियत्रिंत किया जा सकेगा। वर्तमान में निर्माधीन नाले से काफी मात्रा मे वर्षा जल की निकासी हो रही है तथा नाला पूर्ण होने के पश्चात चन्द्राचार्य चैक, न्यू हरिद्वार, गोविन्दपुरी इत्यादि क्षेत्रों मे जल भराव से राहत मिलेगी।  जिला सूचना अधिकारी हरिद्वार।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत