सिविल जज ने बताया,12 सितंबर को तहसील हरिद्वार, रुड़की और लक्सर में ई लोक अदालत आयोजित

 


हरिद्वार। सिविल जज (एस.डी)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार शिवानी पसबोला ने अवगत कराया कि माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्च न्यायालय परिसर, नैनीताल के निर्देशानुसार ई-लोक अदालत योजना के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार द्वारा दिनांक   12.09.2020 द्वितीय शनिवार को जनपद हरिद्वार के समस्त न्यायालयों (मुख्यालय हरिद्वार, तहसील रूड़की और तहसील लक्सर) में ई-लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। ई-लोक अदालत में धन वसूली वाद, मोटर दुर्घटना वाद, 138 एन.आई.एक्ट, पारिवारिक विवाद से सम्बन्धित वाद, शमनीय प्रकृति के अपराधिक वाद के साथ-साथ प्री-लिटिगेशन मामलें भी निपटाये जायेगें। कोई भी व्यक्ति जिनका उपरोक्त प्रकार का वाद, न्यायालय में लम्बित है या प्री-लिटिगेशन का मामला है तो वह सम्बन्धित न्यायालय में ड्राप बाॅक्स के माध्यम से अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार की ई-मेल आईडी:  dlsaharidwar@gmail.com      अथवा जिला न्यायालय हरिद्वार के ई-मेल आईडीः  dj-har-ua@nic.in     पर सुलह समझौते हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर वाद ई-लोक अदालत में निस्तारण हेतु नियत करा सकते हैं।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत