एसओपी को लेकर भाजपा नेताओं ने जताया विरोेध, सौपा ज्ञापन

 लगातार व्यापारिक संगठनो,होटल व्यवसासियों सहित अन्य संगठनों की नाराजगी के बीच शनिवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्रा से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कुंभ मेले की एसओपी को लेकर विरोध जताया गया है। ज्ञापन में बताया गया है कि प्रयागराज में माघ मेले की तर्ज पर कुंभ आयोजित किया जाना चाहिए। मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि यदि कुंभ मेले को लेकर प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार का प्रतिबंध लगाया जाएगा तो उसका विरोध हरिद्वार के संत, व्यापारी, धर्मशाला संचालक समेत सभी वर्ग इसका विरोध करेंगे। महामंत्री तरुण नैयर ने कहा कि अगर हमें प्रतिबंधों के विरोध में सड़क पर भी उतरना पड़ा तो हम उतरेंगे। दिनेश पांडे व गौरव भारद्वाज ने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार प्रतिबंध को हटाए। चंद्रकांत पांडे, गगन नामदेव और आदित्य झा ने कहा कि हरिद्वार में पहले ही व्यापारी कोरोनाकाल में मंदी के दौर से गुजरा है। अगर कुंभ मेले में कोई प्रतिबंध लगाया गया तो व्यापारी दाने-दाने को मोहताज हो जाएगा।

Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत