निकाय चुनाव को टालना चाह रही है राज्य सरकार - राव आ़फाक


पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राव अफाक अली ने कहा कि पंजाब में पंचायत चुनाव में सूपड़ा साफ होने के बाद उत्तराखंड में काबिज भाजपा सरकार घबरा गई है। सरकार प्रदेश में होने जा रहे निकाय चुनाव को अब किसी भी तरह टालकर यहां हार से बचना चाहती है। मीडिया को जारी बयान में राव अफाक अली ने कहा कि प्रदेश में किस तरह सरकार चुनावों से घबरा रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहले सरकार ने ग्राम और जिला पंचायतों का परिसीमन शुरू कर चुनाव की तैयारी कर ली थी। उसके बाद कैबिनेट में 5 नगर पंचायत बनाने का फैसला जारी कर चुनाव को अग्रिम आदेशों तक टाल दिया। सरकार अब तक तीन बार परिसीमन की घोषणा कर चुकी है। लेकिन चुनाव नहीं करा रही है। सरकार ने बुधवार को फिर एक बार नगर पंचायतों की घोषणा की। सरकार जिस तरीके से अपने हित को देखते हुए परिसीमन कर रही है उससे जिले की जनता को घोर आपत्ति है। एक गांव को कई कई भागों में बांट दिया गया है। एक गांव को दो-दो बीडीसी में बांटकर मजाक किया जा रहा है।

Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत