एक मार्च को होगा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम का आयोजन
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2021 कार्यक्रम के जनपद समन्वयक सुभाष चन्द्र शर्मा ने बताया कि बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 1 हरिद्वार में यूकोस्ट के तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 1 मार्च 2021को मनाया जा रहा है जिसका मुख्य विषय विज्ञान, तकनीक और नवाचार :शिक्षा स्किल और कार्य पर प्रभाव (STI:impact on education, skil and work) उन्होने बताया कि 28 फरवरी 1928 को भारत के महान भौतिक विज्ञान के वैज्ञानिक सी वी रमन ने रमन प्रभाव की खोज की थी जिसके लिये उन्हें प्रतिष्ठित नोबल पुरस्कार प्रदान किया गया। इस दिन की स्मृति में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाने की घोषणा 1986 में की गई तभी से प्रतिवर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है इस बार हरिद्वार जनपद में उक्त विषय पर ड्राइंग कंपटीशन और एक विज्ञान क्विज प्रतियोगिता करवाई जाएगी जिसमें जूनियर और सीनियर 2 वर्ग होंगे कक्षा 9 तक के विद्यार्थी जूनियर वर्ग में तथा कक्षा 10, 11 और 12 के विद्यार्थी सीनियर वर्ग में भाग लेंगे इसके साथ इसी विषय पर एक विज्ञान सेमिनार भी कराया जाएगा जिसमें छात्र विज्ञान तकनीक और नवाचार का भविष्य और शिक्षा कौशल, और कार्य पर प्रभाव पर अपने विचार रखेंगे।