हरिद्वार कोरोना; जनपद में 15 कोविड-19 मरीजों की पहचान और 21 मरीज स्वस्थ हुए

हरिद्वार में कंटेनमेंट जोन शूून्य


 जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार धीमी गति से बदस्तूर जारी है। गुरूवार को जनपद में कोरोना वायरस के 15 नये संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 10217 हो गई है। गुरूवार को 2093 व्यक्तियांे के सैंम्पल कोविड जांच के लिए भेजे गये। दूसरी ओर 2133 व्यक्तियों के सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। जबकि जनपद में एक्टिव कंटेंनमेंट जोनों की संख्या घटकर शून्य हो गयी हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार गुरूवार को 21 कोरोना के मरीज के स्वस्थ होने पर उन्हे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। हलांकि अब 2133 लोगों के सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। जनपद के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में 77 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं, जिनका उपचार जारी है। गुरूवार को 21 लोगों कोरोना से जंग जीतने पर अस्पताल से घर भेज दिए गए। जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में 77 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं जिनका उपचार जारी है। गुरूवार को 2093लोगों के सैंपल कोविड जांच के लिए भेजे गये। जबकि 2133 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। अबतक जनपद से 177725 लोगों की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी जा चुकी है।जिनमें से 175502 लोगों की जांच रिर्पोट आ चुकी है। जबकि 2133 की रिर्पोट का इंतजार है। गुरूवार को हरिद्वार शहरी क्षेत्र से 05,बहादराबाद क्षेत्र से 04,रूड़की क्षेत्र से 04 के अलावा नारसन व खानपुर क्षेत्र से 1-1पाॅजिटिव की पहचान की गयी।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत