ब्रेकिंग न्यूज़; हरिद्वार जनपद में आज 33 नए कोरोना संक्रमितो की पहचान और 05 मरीज स्वस्थ हुए ;जनपद में कुल कोरोना संक्रमित 10000 पार

जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार धीमी गति से बदस्तूर जारी



आज बुधवार को जनपद में कोरोना वायरस के 33 नये संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 10202 हो गई है। दूसरी ओर 1132 व्यक्तियों के सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। जबकि जनपद में एक्टिव कंटेंनमेंट जोनों की संख्या घटकर 04 पर स्थिर हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार बुधवार को 05 कोरोना के मरीज के स्वस्थ होने पर उन्हे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। हलांकि अब 1132 लोगों के सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। जनपद के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में 87 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं, जिनका उपचार जारी है। बुधवार को 05 लोग कोरोना से जंग जीत अस्पताल से घर भेज दिए गए। जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में 87 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं जिनका उपचार जारी है। 1132 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। अबतक 175632 लोगों की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी जा चुकी है।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत