कुंभ मेला कार्यों के लिए गंग नहर 1 महीने के लिए बंद

गंगा बंदी अवधि के दौरान होगा प्रस्तावित घाटों का निर्माण


 हर बर्ष 15दिनों के लिए होने वाली गंगाबंदी इस वर्ष एक महीने के लिए होने जा रही है। गंगाबंदी के दौरान कुम्भ मेला-2021 की तैयारियों के लिए होने वाले सभी निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित घाटों के निर्माण कार्यों को पूरा किया जायेगा। इसके अलावा यूपी के सिंचाई विभाग द्वारा नहर में आवश्यक मरम्मत कराए जायेगें। हर वर्ष आमतौर पर वार्षिक मरम्मत एवं अनुरक्षण कार्यो के लिए गंगाबंदी दशहरा की रात्रि से लेकर छोटी दीपावली तक होती रही है, लेकिन इस वर्ष गंगा बंदी दशहरा से पहले ही गुरूवार की रात्रि को बन्द हो जायेगी। इस दौरान हर की पैड़ी पर प्रवाह जारी रहेगाद्य। इस वर्ष ऊपरी गंगा नहर 15-16 अक्तूबर की मध्य रात्रि से 14-15 नवम्बर की मध्यरात्रि बन्द रहेगी। इस सम्बन्ध में सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग के विशेष सचिव, मुश्ताक अहमद की ओर से शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश में कहा गया है कि नहर की बन्दी की अवधि में सिंचाई विभाग से सम्बन्धित खण्डों द्वारा मरम्मत के सभी कार्य समय-सीमा के तहत गुणवत्तापूर्वक सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यों का प्रमाण तथा गंगा संगठन के तहत नहरों, माइनरों, रजवाहों की सिल्ट सफाई का विवरण, निकाली गई सिल्ट की मात्रा आदि की नीलामी से प्राप्त धनराशि को राजकोष में जमा कराना होगा। मुख्य अभियन्ता गंगा (मेरठ) द्वारा नहर बन्दी समाप्त होने के एक पक्ष के बाद शासन को अनिवार्य रूप से सूचित किया जाएगा।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत