कोविड-19 से निजात दिलाने के लिए महामहिम ने दक्षिण काली मंदिर पहुंचकर की पूजा अर्चना

उत्तराखंड की राज्यपाल महामहिम श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने बुधवार को हरिद्वार में जगद्गुरू आश्रम, कनखल पहुंचकर परिसर स्थित देवी माॅं के मन्दिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात शंकराचार्य राजराजेश्वरानन्द से शिष्टाचार भेंट की तथा उनकी कुशलक्षेम पूछी एवं आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व महामहिम राज्यपाल का जगत गुरू आश्रम, कनखल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। शंकराचार्य राजराजेश्वरानन्द से आशीर्वाद लेने के पश्चात महामहिम राज्यपाल पौराणिक सिद्धपीठ श्री दक्षिण काली मन्दिर पहुंची, जहां उनका स्वागत महामण्डलेश्वर कैलाशानन्द एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर किया। तत्पश्चात महामहिम राज्यपाल ने माॅं काली की पूजा-‘अर्चना की तथा मन्दिर की परिक्रमा की। पत्रकारों के एक प्रश्न-कि आपने माॅं काली से क्या आशीर्वाद मांगा, के उत्तर में महामहिम राज्यपाल ने कहा कि मैं अपने उत्तराखण्ड के सभी भाई-बहनों को नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनायें देती हूं और आज मैं जो पूजा करने आई हॅंू, देबी माॅं से मैंने एक ही प्रार्थना की है कि इस कोविड से जल्दी से जल्दी निजात दिला दे और उत्तराखण्ड को इतना खुशहाल बना दे कि हर बड़े से लेकर बच्चे तक यहां खुश रहें सुखी रहें और स्वस्थ्य रहें। इस अवसर पर सी0 रविशंकर, जिलाधिकारी, सैंथिल अबुदई कृष्णाराज एस.,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बी0के0 मिश्रा, एडीएम, जय भारत सिंह, मुख्य नगर अधिकारी, जगदीश लाल, सिटी मजिस्ट्रेट, शैलेन्द्र सिंह नेगी, डिप्टी कलेक्टर, हरिद्वार आदि उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत