कोरोना ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज 368 नए कोरोना संक्रमित पाए गए और 700 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए, देखें पूरी खबर

राज्य में रिकवरी दर 90.85 % हुई


उत्तराखंड में आज 368 नये कोरोना मरीजो का पता चला हैं तो राज्य मे 700 कोरोना संक्रमितो को छुट्टी दे दी गई है। उत्तराखंड में रिकवरी दर बढ़कर 90.85% हो गई है आज शाम 7.00 बजे राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 368 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 60744 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 4080 हों चुके हैं जबकि आज 08 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हो गई अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 1001 हो चुकी है आज शाम में 700 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 55188 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जनपद में आज 42 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 10864 हो गई है हरिद्वार में आज 170 मरीज ठीक हुए हैं और अबतक कुल 10257 ठीक हो चुके यहां रिकवरी दर 94.41% हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड में मुख्य रूप से हरिद्वार में 42, नैनीताल में 45 और टिहरी में 47, देहरादून में 97 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। राज्य के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 1810 , बागेशवर 892 , चमोली में 1701 ,चम्पावत में 1117 देहरादून 16861 हरिद्वार में 10864 , नैनीताल में,7142 पौड़ी में 2777 पिथोड़ागढ़ में 1427 रूद्रप्रयाग में 111 टिहरी में 2982, ऊधम सिंह नगर में 9394,और उत्तरकाशी में 2646 हो गई है । राज्य में कोरोना संक्रमितो की कुल संख्या 60744 हो गई है


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत