हरिद्वार की छोटी - बड़ी विस्तृत खबरें

जिलाधिकारी के निर्देश पर डेंगू व मलेरिया के खात्मे हेतु अभियान जारी


 जनपद को मलेरिया एवं डेंगू मुक्त करने के जिलाधिकारी सी0 रविशंकर के निर्देश के बाद जनपद में सोमवार को जारी अभियान का नेतृत्व सहायक संभागीय अधिकारी रूड़की ज्योति शंकर मिश्र ने किया। इस दौरान अभियान से जुड़े लोगों को डेंगू के लार्वा के स्रोत और डेंगू के लार्वा को नष्ट करने तथा कीट नाशक के बारे में जानकारी दी गयी। अधिकारी के नेतृत्व में जनपद के सभी समस्त आवासीय क्षेत्रों, कबाड़ की दुकानों, धर्मशालाओं, होटलों, कार्यालयों तथा इन स्थानों पर रखे गये फ्रिज, कूलर, गमलों, ट्यूब-टायर, अन्य अनावश्यक वस्तुओं आदि में विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुये, खासकर डेंगू पाॅजिटिव पाये गये व्यक्तियों के निवास स्थलों में, जनपद के समस्त नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के सहयोग से सक्रिय रूप से जन-जागरूकता सहित छिड़काव का अभियान चलाया गया और कई स्थानों पर लार्वा नष्ट किया गया, जिसमें सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय रूड़की के समस्त कार्मिकों की विशेष भूमिका रही। डेंगू का लार्वा पनपने की सम्भावित जगहों पर कीटनाशक छिड़काव तथा जन-जागरूकता अभियान चलाकर सभी ने मिशन के रूप में जिलाधिकारी के आदेशों का पालन किया, ताकि जनपद को डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से मुक्त किया जा सके। 


 


***स्कैप चैनल सम्बन्धी अध्यादेश को रदद् करने की मांग को लेकर 29वें दिन भी धरना जारी ***


 


हरकी पैड़ी पर प्रवाहित मां गंगा की धारा को एस्केप चैनल घोषित करने सम्बन्धी शासनादेश को निरस्त कराने की मांग को लेकर चल रहा तीर्थ पुरोहितों का धरना सोमवार को भी जारी रहा। तीर्थ पुरोहितों ने सरकार से जल्द शासनादेश निरस्त करने की मांग की है। धरने के 29वें दिन आदित्य वशिष्ठ और मनीष शर्मा क्रामिक उपवास पर रहे। उपवास पर बैठे आदित्य वशिष्ठ ने कहा कि मां गंगा धरती पर प्रत्येक जीव पर कृपा बनाकर रखती हैं, जिससे मानव अपना जीवन यापन करता है। उन्होंने कहा कि मां गंगा का खोया हुआ सम्मान जल्द से जल्द वापस मिलना चाहिए। मनीष शर्मा ने कहा कि करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था मां गंगा से जुड़ी है, लेकिन सरकार शासानादेश को निरस्त न करके करोड़ों श्रद्धालुओं की भावना से खेल रही है। सौरभ सिखौला ने कहा कि हरिद्वार जैसे तीर्थ में मां गंगा का ऐसा अपमान नहीं होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि शासनादेश निरस्त न होने पर तीर्थ पुरोहित बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर संजय शर्मा, अनिल कौशिक, बादल वशिष्ठ, सचिन कौशिक, आयुष झा, उमाशंकर वशिष्ठ, निखिल शर्मा, अभिषेक वशिष्ठ, केशव शर्मा, सिद्धार्थ त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।


 


*** वैश्य बंधु समाज ने किया नामित पार्षदों का स्वागत ***


 


तीसरे नवरात्र पर श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार रजि. महिला विंग की ओर से देश प्रदेश की खुशहाली व कोरोना वायरस से मुक्ति की कामना को लेकर शाकुम्भरी माता मंदिर में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। इस दौरान श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार रजि. के संयोजन में महिला विंग की संरक्षक शिक्षा सिंघल, किरण अग्रवाल व डा.अलका सिंघल नगर निगम में पार्षद नामित किए गए कमल ब्रजवासी व योगेंद्र अग्रवाल का वैश्य समाज की ओर से मां की चुनरी व नारियल तथा शाॅल ओढ़ाकर स्वागत भी किया गया। महिला विंग की अध्यक्ष शशी अग्रवाल ने कहा कि समस्त जगत का कल्याण करने वाली मां भगवती की कृपा से देश व प्रदेश को कोरोना महामारी से मुक्ति मिलेगी तथा खुशहाली का वातावरण बनेगा। महिला विंग की ओर से कमजोर आय वर्ग की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। आरती अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए। शिक्षित महिलाएं ही परिवार के साथ समाज उत्थान में अपना योगदान दे सकती हैं। भारत में महिलाओं को देवी के रूप में सम्मान दिया जाता है। लेकिन आज कल महिलाओं के प्रति बढ़े रहे अपराध सभी के लिए चिंता का विषय हैं। सरकारों को महिलाओं की सुरक्षा व उनके सम्मान के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल व अरविन्द अग्रवाल ने कहा कि समाज सेवा से ही श्री वैश्य बंधु समाज को पहचान मिल रही है। महिलाओं के अधिकारों के प्रति सभी को सजगता से अपना योगदान देना चाहिए। महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर सरकारों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस अवसर पर रीतू तायल, पिंकी अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, आरती अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, ललतेश गुप्ता, मधु जैन, शालिनी गुप्ता, विनती जैन, मीनू बंसल, कंचन अग्रवाल, किरण अग्रवाल, तोषी अग्रवाल, पूजा सिंघल, गीता, अंजना, पूजा गोयल, पूजा बंसल, संगीता अग्रवाल, शालनी, प्रगति मेहता, उर्मिला अग्रवाल, बबीता गुप्ता, संगीता गुप्ता, बीबी सिंघल, जगभगवान गुप्ता, विनित अग्रवाल, मनोज, आशु गुप्ता, डा.अजय, महावीर मित्तल, राजीव गुप्ता, मुदित तायल आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत