दोहरे हत्याकांड का शीघ्र होगा खुलासा, पुलिस को मिले अहम सुराग- अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक

अपर पुलिस महानिदेशक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण


 दोहरे हत्याकाण्ड का शीघ्र होगा खुलासा,पुलिस को मिले अहम सुराग-अशोक कुमार अपर पुलिस महानिदेशक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण हरिद्वार। उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने शिवालिकनगर में दोहरे हत्याकाण्ड के घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद सीसीआर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पुलिस 10 टीम और एसटीएफ की टीम घटना के खुलासे के लिए लगायी गयी हैं। घटना के संबंध में कुछ सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं और जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। उन्होंने एसएसपी को निर्देश दिए है कि कॉलोनियों में कॉलोनीवासियों के साथ मिलकर कॉलोनी की सुरक्षा का प्लान तैयार करें। क्योकि पुलिस हर समय हर जगह पर नही हो सकती है और साथ ही सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन को दोबारा एक्टिवेट करें। उन्होंने कहा कि अब तक की तफ्तीश में घटना को अंजाम देने के पीछे बदमाशों का इरादा लूट का ही होना सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि कनखल थाना क्षेत्र में शराब कारोबारी से पूर्व में हुई लाखों की लूट के मामले का भी जल्द खुलासा किए जाने की बात कही है। इससे पूर्व उन्होने शिवालिक नगर में हुई दोहरे हत्याकाण्ड को लेकर घटना स्थल का मुआयना करने के बाद परिजनों से वार्ता भी की। बाद में अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कुंभ मेला पुलिस के लिए हो रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया और कहा कि पुलिस के लिए अच्छी बिल्डिंग बन रही है जो मेले के बाद में भी उपयोगी साबित होगी। कुंभ मेले में आने वाली फोर्स को लेकर ही तैयारी की जा रही है। लेकिन कुंभ मेले का स्वरूप क्या होगा उसके बाद ही कितनी फोर्स कुंभ मेले में आएगी यह तय किया जाएगा, और यह जनवरी माह में तय हो पाएगा, उन्होंने कहा कि कुंभ मेला हमेशा ही चुनौती रहा है और अब कोरोना कॉल में निश्चित रूप से चुनौती अलग तरीके की होगी और उसी के अनुरूप कार्य किया जाएगा।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत