ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड में आज 503 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले और राज्य में 919 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए, देखें विस्तृत खबर

उत्तराखंड में रिकवरी दर 82.09 हुई


उत्तराखंड में आज कोरोना के कहर में कमी आई है आज 503 नये कोरोना मरीजो का पता चला हैं तो राज्य मे 919 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज 100 से एक कम नये केस मिले हैं जबकि 48 ही ठीक हुए हैं , उत्तराखंड में रिकवरी दर अब बढ़कर 82.09% हो गई है आज शनिवार शाम 7.30 बजे राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 503 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 50062 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस तेजी से घटकर 8076 हों चुके हैं जबकि आज 12 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हो गई अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 648 हो चुकी है आज शाम में919 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 41095 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार में आज 99 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 9636 हो गई है हरिद्वार में आज 48 मरीज ठीक हुए और अबतक कुल 7918ठीक हो चुके यहां रिकवरी दर गिरकर 82.17% हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड के अल्मोड़ा में 00 , बागेशवर में 13 चमोली में4 चम्पावत में 10 देहरादून में आज सर्वाधिक 142 हरिद्वार में 99, नैनीताल में 02, पौड़ी 16 पिथोड़ागढ़ में 03 रूद्रप्रयाग में 07 टिहरी में 72 ऊधम सिंह नगर में 32 और उत्तरकाशी में 34 मरीज मिले , जिससे राज्य के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 1543 , बागेशवर 654 , चमोली में 1091 ,चम्पावत में 848 देहरादून 13474, हरिद्वार में 9636 , नैनीताल में 6031 पौड़ी में 2040 पिथोड़ागढ़ में 1086 रूद्रप्रयाग में 728 टिहरी में2438, ऊधम सिंह नगर में 8428,और उत्तरकाशी में 2065 हो गई है । राज्य में कोरोना संक्रमितो की कुल संख्या 50062 हो गई है


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

जिलाधिकारी संग एसएसपी ने किया स्थानीय भ्रमण कोविड-19 पालन कराने के निर्देश