ब्रेकिंग न्यूज़: आज उत्तराखंड मे 338 कोरोना संक्रमित मिले और राज्य में 600 मरीज ठीक हुए


उत्तराखंड में आज कोरोना के कहर में कमी आई है आज 338नये कोरोना मरीजो का पता चला हैं तो राज्य मे 600 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज 100 से कम नये केस मिले हैं जबकि 150 से अधिक ठीक हुए हैं , उत्तराखंड में रिकवरी दर अब घटकर 82.11% हो गई है आज शाम 7.30 बजे राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 338 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 52329 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 8414 हों चुके हैं जबकि आज 08 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हो गई अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 677 हो चुकी है आज शाम में 600 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 42968 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार में आज 55 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 9971 हो गई है हरिद्वार में आज 160 मरीज ठीक हुए और अबतक कुल 8347 ठीक हो चुके यहां रिकवरी दर बढ़कर 83.71% हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड के अल्मोड़ा में 00 , बागेशवर में 19 चमोली में 09 चम्पावत में 03देहरादून में आज सर्वाधिक 123 हरिद्वार में 55, नैनीताल में 20, पौड़ी 7 पिथोड़ागढ़ में 20 रू


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

जिलाधिकारी संग एसएसपी ने किया स्थानीय भ्रमण कोविड-19 पालन कराने के निर्देश