शिकायत पर, एसएसपी ने दो पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, देखें पूरी खबर

बॉर्डर पर ट्रक चालक से ₹500 की मांग करने वाले दो पुलिसकर्मी निलंबित


 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंन्थिल अबुदई कृष्णराज एस ने आखिरकार राज्य की सीमा पर प्रवेश के नाम पर उगाही के मामले में कड़ा रूख अख्त्यिार करते हुए दो पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया। आरोप है कि नारसन बॉर्डर पर प्रवेश के नाम पर अवैध उगाही एवं व्यावसायिक वाहन चालकों के उत्पीड़न के मामले में दो पुलिसकर्मी शामिल थे। इसके अलावा आइआरबी के दो जवानों पर कार्रवाई की संस्तुति रिपोर्ट कमांडेंट को भेजी गई है। उत्तर प्रदेश के एटा जिला निवासी एक ट्रक चालक कुलदीप कुमार ने बीते शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत की। उन्होंने बताया कि बॉर्डर पर एंट्री के नाम पर पुलिसकर्मी 500 रुपये मांग रहे हैं। जब इसका उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने मंगलौर के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पाया कि जो आरोप लगाए गए हैं वह सत्य हैं। इस पर एसएसपी ने इन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है। नारसन बॉर्डर से डग्गामार वाहनों का संचालन बड़े पैमाने पर हरिद्वार एवं मुजफ्फरनगर, मेरठ के लिए किया जा रहा है। पुलिसकर्मी रोडवेज की बसों को तो काफी दूर रोक दे रहे हैं जबकि डग्गामार बेरोकटोक आ जा रहे हैं। एक रोडवेजकर्मी ने पिछले सप्ताह इस संबंध में वीडियो बनाकर रोडवेज के उच्च अधिकारियों को भेजी थी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत