शांति भंग में गिरफ्तार आरोपी के कोरोना पॉजिटिव निकलने से किस कोतवाली में मचा हड़कंप?

  ज्वालापुर कोतवाली कुछ घंटों तक सील रही, पुलिसकर्मी हुए क्वारंटाइन


कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में झगड़े के मामले में बीती रात गिरफ्तार हुए एक आरोपी के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। शुक्रवार को ज्वालापुर कोतवाली के कई पुलिसकर्मियों ने अपने आप को क्वारंटाइन कर लिया। उधर कोतवाली शुक्रवार दोपहर में कुछ घंटो ,तक के लिए सील रही। सेनेटाइज होने के बाद कोतवाली को खोला गया। बीते गुरुवार की रात को लाल मन्दिर कॉलोनी में पुश्तैनी सम्पत्ति को लेकर एक चाचा-भतीजे के बीच झगड़ा हो गया था। मारपीट के आरोप में पुलिस भतीजे को पकड़कर कोतवाली ले आई थी। रात भर हवालात में रखने के बाद आरोपी का शांतिभंग में चालान कर दिया गया। राजीव बस्ती निवासी आरोपी को शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाया गया। मेडिकल परीक्षण के दौरान आरोपी का कोरोना टेस्ट कराया गया तो युवक पॉजिटिव निकला। आरोपी के पॉजिटिव निकलते ही चिकित्सकों ने आरोपी को लेकर आये पुलिसकर्मी का भी टेस्ट किया। गुरुवार रात आरोपी कई पुलिसकर्मियों के संपर्क में आया था। शुक्रवार को पुलिसकर्मियों ने अपने आप को क्वारंटाइन कर लिया है। उधर पुलिस ने कोतवाली को तीन घंटे के लिए शुक्रवार को सील किया। पूरी तरह सेनेटाइज करने के बाद ही कोतवाली को खोला गया। कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि पूरी कोतवाली को सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत