रविनाथ रामन कमिश्नर गढ़वाल ने कुंभ मेला कार्यों का निरीक्षण किया, जताया संतोष

 गढ़वाल मण्डलायुक्त रविनाथ रमन ने गुरूवार को कुम्भ कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। मण्डलायुक्त ने मेला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कुंभ मेला 2021 के दृष्टिगत किये जा रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बैरागी कैम्प के निर्माणाधीन बस्तीराम ब्रिज, वाटर ट्यूबवेल, बड़ा अखाड़ा घाट के सामने बन रहे नया घाट, दक्षद्वीप पर बन रहे लोक निर्माण विभाग के निर्माणाधीन पुल, आस्था पथ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत, जिलाधिकारी सी रविशंकर, अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह, ललित नारायण मिश्र सहित इंजीनियर तकनीकी प्रकोष्ठ कुम्भ मेला, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता डीके सिंह व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यदायी संस्थाओं ने बताया कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कर लिये जायेंगे। निरीक्षण किये गये कार्यो के लिए विभागों ने अक्टूबर से नवम्बर माह तक कर लिये जाने की बात कही। मण्डलायुक्त ने किये जा रहे निर्माण कार्यों को संतोषजनक बताया। सभी स्थाई कार्य निर्माण कुम्भ मेला व अन्य स्थानीय आवश्यकताओं की दृष्टि से बहुपयोगी साबित होंगे। कार्यो की गुणवत्ता के लिए थर्ड पार्टी आॅडिट को अनिवार्य बताया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यो का प्रत्येक स्तर पर थर्ड पार्टी टेस्ट कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि किये जा रहे कार्य अपनी निर्धारित अवधि में पूर्ण कर लिये जायेंगे। इसके बाद उन्होंने डामकोठी पहुंच यहंा मेला प्रशासन, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में मेलाधिकारी दीपक रावत, आईजी अभिनव कुमार, मेला एसएसपी वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक जन्मेजय खण्डूरी, जिलाधिकारी सी रविशंकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत