पेयजल लाइन टूटने से जनता को हुई परेशानी, जल संस्थान ने जलापूर्ति दुरुस्त कराई

मेन लाइन टूटने से सड़क हुई जलमग्न


पेयजल लाइन टूटने से लोगों को हुई परेशानी,जलसंस्थान दुरूस्त कराया जलापूर्ति हरिद्वार। लोक निर्माण विभाग कार्यालय के पास मुख्य पेयजल लाइन टूटने के कारण पेयजल किल्लत पैदा हो गई। सड़क पर भारी मात्रा में पानी बहने से तालाब बन गया। सूचना के बाद जल संस्थान ने सप्लाई बंद कर कार्यदायी संस्था से मरम्मत कार्य शुरू करवाया। जिसके चलते शाम तक लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ा। सोमवार को देवपुरा क्षेत्र में लोनिवि कार्यालय के पास मार्ग से गुजर रही मुख्य पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। यहां अमृत योजना के तहत डाली गई पेयजल लाइन से इंटर कनेक्शन का कार्य चल रहा है। जिस वजह से खुदाई के कारण मुख्य लाइन टूट गई। कुछ ही देर में भारी मात्रा में पानी बहने लगा। लोगों की शिकायत के बाद जल संस्थान ने सप्लाई बंद की। जिसके बाद कार्यदायी संस्था के कर्मचारी लाइन की मरम्मत में लग गए। जिससे शाम तक आपूर्ति बंद रहने से लोग परेशान रहे। स्थानीय निवासी सुंदर लाल, विकास भट्ट, देवेश शर्मा ने बताया कि पानी बंद रहने से दिक्कतें झेलनी पड़ी। एक सप्ताह में कई बार लाइन टूट चुकी है। लापरवाही से कार्य करने की वजह से लाइन टूटने से परेशानी खड़ी हो रही है। उधर, जल संस्थान के सहायक अभियंता विपिन चैहान ने बताया कि कार्यदायी संस्था से वार्ता कर मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया गया।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत