किस थाने का थानाध्यक्ष और 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले?
कनखल थाना हुआ सील, काम होगा जगजीतपुर पुलिस चौकी से
कनखल थानाध्यक्ष समेत सात पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद कनखल थाने को सील कर दिया गया है। थाने का कामकाज अब जगजीतपुर चौकी से किया जाएगा। 25 से अधिक पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच कराई गई है। बीते शनिवार की रात को कनखल थाने के एक दरोगा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद थानाध्यक्ष समेत कई अन्य पुलिसकर्मियों की जांच कराई गई। रविवार को एसओ, दरोगा, मुंशी और तीन कांस्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। साथी पुलिसकर्मियों ने अपना टेस्ट कराया। जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे पहले रानीपुर कोतवाली प्रभारी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी। थाने की जिम्मेदारी दरोगा चंद्रमोहन सिंह देख रहे हैं। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि थाने को सील कर दिया गया है।