जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा ,प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी
योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति वाले 50% गांव का एकीकृत विकास सुनिश्चित करना है
जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर ने आज कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना(PMAGY) के बारे में बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य 50 प्रतिशत से अधिक अनु0जाति जनसंख्या वाले चयनित गांवों का एकीकृत विकास सुनिश्चित करना है। उन्होंने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत ’’आदर्श’’ ग्राम’’ एक ऐसी परिकल्पना है, जिसमें लोगों को विभिन्न बुनिवादी यथा-पेयजल एवं स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, समाज सुरक्षा, ग्रामीण सड़कें एवं आवास, विद्युत एवं स्वच्छ ईंधन, कृषि, वित्तीय समावेश, डिजिटलीकरण जैसी सेवायें देने की परिकल्पनायें की गयी हैं, जिससे समाज के सभी वर्गों की न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति हो और असमानतायें कम से कम रहें। उन्होंने कहा कि गांव विकास योजना का उद्देश्य चुने गांवों का आदर्श ग्राम के रूप में लगभग 5 वर्ष की समय सीमा में विकास करने के लिये व्यापक, वास्तविक और व्यावहारिक रूप रेखा तैयार करना है। उन्होंने बताया कि वी0डी0पी0 तैयार करने की सम्पूर्ण कार्यवाही ग्राम पी0एम0ए0जी0वाई0 अभिकरण समिति द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार चयनित ग्रामों हेतु 21.00 लाख प्रति गांव की दर से धनराशि प्रदान करेगी। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री ग्राम विकास योजना के अन्तर्गत चरणवार चयनित किये गये गांवों के बारे में बताया कि इसके प्रथम चरण में 10, द्वितीय चरण में 10 तथा तृतीय चरण 33 गांव हैं, इस प्रकार कुल 53 गांवों का चयन किया गया है। श्री सी0 रविशंकर ने उक्त चयनित ग्रामों के बारे में बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पूरी मेहनत से आदर्श गांव बनाने में जुट जायें। इस कार्य में अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिये। उन्होंने कहा कि यह एक मात्र विभाग का काम नहीं है। इसमें सभी विभाग आपसी सहयोग बनाना सुनिश्चित करें। खास तौर पर सी0डी0ओ0 की मुख्य भूमिका है। उन्होंने कहा कि योजना बनाकर प्रस्तुत करना विभागों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस्टीमेट तक ही सीमित न रहें, बल्कि धरातल पर काम दिखना चाहिये। उन्होंने कहा कि पूरे गांवों का सिडयूल बना लें तथा जो भी दिक्कत हो उसे उच्च अधिकारियों को बतायें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रथम चरण के 10 गांवों का पूरे आपसी तालमेल से आईडीवीपी तैयार करें, जिसके लिये उन्हें एक सप्ताह का समय दिया जाता है, अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जायेगी तथा ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बैठक में कृषि विभाग, चिकित्सा विभाग, पूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वजल योजना के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि चाहे स्कूलों में शौचालय का काम हो, पात्र व्यक्तियों की पेंशन का काम हो, गूलों के निर्माण का कार्य हो, सभी जगह राशन की दुकानों एवं राशन कार्ड बनाने का मामला हो, अटल बीमा योजना का काम हो, गांवों में इण्टरनेट कनेक्टीविटी का काम हो, कौशल विकास की योजनायें हों सभी विभाग आपसी तालमेल से समयान्तर्गत कार्य करना सुनिश्चित करें। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम्य विकास विभाग, प्रोजेक्ट आफिसर यूआरईडीए, एसीएमओ मेडिकल आॅफिसर, मैंनेजर पीएसबी, शिक्षा विभाग, एडीपीआरओ, एसडीई मोबाइल, बीएसएनएल, डीपीसी बाल विकास आदि उपस्थित रहे ।
जिलाधिकारी के निर्देश पर डेन्गू मुक्त अभियान जारी
जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर के निर्देशों का पालन करते हुए डेगू के विरूद्ध अभियान के तहत आज डे आफिसर सुरेन्द्र कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के नेतृत्व में जनपद के समस्त बस स्टेशन, पार्किंग स्थलों, गैराज, पंचर शाप एवं राजकीय व निजी वाहनों आदि में जनपद के समस्त नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के सहयोग से सक्रिय रूप से अभियान चलाया और कई स्थानों पर लार्वा नष्ट किया। डेंगू का लार्वा पनपने की सम्भावित जगहों पर कीटनाशक छिड़काव कराया गया। सभी ने मिशन के रूप में जिलाधिकारी के आदेशों का पालन किया, जिससे जनपद को डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से मुक्त किया जा सके। नगर निगम रूड़की के सहयोग से निगम क्षेत्रान्तर्गत डेंगू की रोकथाम हेतु रूड़की शहर को 04 जोन में विभक्त कर प्रति जोन 10 वार्डो में सोर्स रिडक्शन व लार्वा विनष्ठीकरण किया गया। कुल 45 बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन एवं इनसे संबंधित वाहनों का निरीक्षण किया गया जिसमें 05 बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन एवं इनसे संबंधित वाहनों में डेंगू लार्वा पाया गया जिससे तत् समय नष्ट किया गया। ........................