जनपद में कोरोना संक्रमितो की शतकीय बढ़त लगातार जारी,44 मरीज ठीक हुए
कोरोना संक्रमितों के शतकीय बढ़त जारी,44 लोगों को किया गया डिस्चार्ज हरिद्वार। जनपद में कोरोना संक्रमण का लगातार शतकीय कहर जारी है। शुक्रवार को भी सौ से अधिक कोविड19 के नये संक्रमितों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों का आॅकड़ा पांच हजार से उपर हो गया। 44लोगों को स्वस्थ होने पर कोविड केन्द्र से डिस्चार्ज किया गया। जनपद में कटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 516 हो गयी है। शुक्रवार को साढे तीन हजार से अधिक सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार रहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को जनपद में कोरोना संक्रमण के 136 नये मामले दर्ज किये गये। इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों का आॅकड़ा बढ़कर 5164 हो गया। 44 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। अब तक 71235 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये,जिनमें से 66042 लोगों के रिर्पोट प्राप्त हो गये,जबकि 3500 सौ से अधिक सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। शुक्रवार को 1411 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये। जनपद में कटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 516 हो गयी है।शुक्रवार को हरिद्वार शहर से 44,बहादराबाद क्षेत्र से 12,नारसन क्षेत्र से 18,रूड़की क्षेत्र से 58 के अलावा लक्सर और भगवानपुर क्षेत्र से दो-दो पाॅजिटिव की पहचान की गयी।