हरिद्वार की बड़ी खबर: जनपद के 16 दरोगाओ के कार्यक्षेत्र बदले और कई चौकी प्रभारी भी बदल गए, देखें पूरी खबर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बड़ी संख्या में उपनिरीक्षकों का तबादला करते हुए कई चौकियों तथा थानों मे नई तैनाती की है। एसएसपी के वाचक भी बदल गये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार चौकी प्रभारी गैंस प्लांट दरोगा सतेन्द्र सिंह को थाना भगवानपुर भेजा है,जबकि भगवानपुर थानें में तैनात दरोगा प्रवीण रावत को गैस प्लांट का चौकी प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह कोतवाली मंगलौर में तैनात दरोगा पुष्पेन्द्र को भगवानपुर के कालीनदी चौकी का प्रभारी बनाया गया है,जबकि काली नदी चौकी प्रभारी प्रदीप रावत को कोर्ट चौकी रोशनाबाद थाना सिडकुल भेजा गया है। चौकी बाजार कोतवाली मगलौर प्रभारी अमीर खान को बुग्गावाला के चौकी अमानतगढ़ का प्रभारी बनाया गया हेै।अमानत गढ चौकी प्रभारी नरेश गंगवार को लण्ढौरा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। लण्ढौरा चौकी प्रभारी रणवीर चैहान को थाना भगवानपुर भेजा गया है। झबरेड़ा थाना में तैनात दरोगा मोहन कठैत को इकबालपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। इकबालपुर चौकी प्रभारी को थाना झबरेड़ा भेजा गया है। चौकी कोर्ट प्रभारी दिलबर कण्डारी को खड़खड़ी चौकी का प्रभारी बनाया गया है।खड़खड़ी चौकी प्रभारी विजय प्रकाश को कोतवाली मंगलौर भेजा गया है। भगवानपुर थानें मे तैनात दरोगा शहजाद अली को चौकी बाजार मंगलौर का प्रभारी बनाया गया है। चौकी प्रभारी चण्डीघाट विजय सैेलानी को थाना पथरी भेजा गया है। पुलिस लाईन में तैनात दरोगा अमित भटट् को थाना सिडकुल व दरोगा प्रकाश चन्द्र को थाना पथरी भेजा गया है। अगले कुछ दिनों में उपनिरीक्षकों के कार्यभार में और बदलाव किये जाने की प्रबल संभावना है। दूसरी ओर निरीक्षक शंकर सिह विष्ट को एसएसपी का वाचक नियुक्त करते हुए हाईकोर्ट सैल के दायित्वों को भी सौंपा गया है।