हरिद्वार जनपद में कोरोना का प्रकोप जारी, सोमवार को 126 नए मरीज मिले, देखें पूरी विस्तृत खबर

आज तक जनपद में  कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा 5495 पहुंच गया है


 जनपद में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है,सोमवार को जनपद में कोरोना के 126 नये मरीजों की पहचान के साथ ही संक्रमितों की संख्या साढे पांच हजार के करीब पहुच गया। इसके साथ ही जनपद में 3809 सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। सोमवार को सात पुलिसकर्मियों के भी संक्रमित होने की जानकारी है। सोमवार को 700लोगो के सैपल जांच के लिए भेजे गये,जबकि कटेनमेंट जोन की संख्या 484 दर्ज की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को जनपद में कोरोना के 126 नये मामले सामने आये। इसके साथ ही जनपद में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5495 हो गयी। हलांकि एक्टिव केसों की संख्या 394 है। वही 37लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया।अब तक 74704 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये,जिनमें से 70225 लोगों की जांच रिर्पोट प्राप्त हो गयी,अभी भी 3808 लोगों की जांच रिर्पोट का इंतजार है। जनपद के विभिन्न फेसिलिटी केन्द्रों में 42सौ से अधिक लोगों को रखा गया है। सोमवार को हरिद्वार शहरी क्षेत्र से 32,बहादराबाद क्षेत्र से 75,रूड़की से 8,लक्सर,भगवानुपर से 5-5 तथा भगवानपुर से एक मरीज की पहचान की गयी। सोमवार को एसएसपी कार्यालय के सात तथा रूड़की कारागार के दो कार्मिक भी पाॅजिटिव पाये गये।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत