ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड में आज 836 नए कोरोना संक्रमित मिले और 425 मरीज ठीक हुए हरिद्वार में आज भी कोरोना का कहर जारी 220 नए मरीज मिले

 


उत्तराखंड में आज कोरोना का कहर जारी है ,जहाँ राज्य में 836 नये कोरोना मरीजो का पता चला है वहीं राज्य मे 425 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज 220 केस मिले ह । उत्तराखंड में रिकवरी दर 67.99% हो गई है बुधवार शाम में राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 836 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 21234 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 6042 हैं जबकि मृतको की संख्या 291 हो चुकी है आज शाम में 425 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 14437 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.30बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 34 , बागेशवर में 05 चमोली में 07 चम्पावत में 12 देहरादून में 184 हरिद्वार में 220, नैनीताल में 97 , पौड़ी 32 पिथोड़ागढ़ में 28 रूद्रप्रयाग में 32 टिहरी में 42 ऊधम सिंह नगर में 112 और उत्तरकाशी में 31 मरीज मिले राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 21234 पहुंच गया है । राज्य कंट्रोल रूम के अनुसार हरिद्वार में आज सर्वाधिक रिकार्ड 220 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 5001 हो गई है यहां 227 मरीज ठीक भी हो गए हैं ।उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 627, बागेशवर 286 , चमोली में 364, चम्पावत में 340, देहरादून 4438, नैनीताल में 2899 पौड़ी में 551 पिथोड़ागढ़ में 356, रूद्रप्रयाग में 256 ,टिहरी में 1233, ऊधम सिंह नगर में 3952 ,और उत्तरकाशी में 920 हो गई है ।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत