आज हरिद्वार में राष्ट्रीय पोषण अभियान की शुरुआत किसने की?

 


जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से जनपद हरिद्वार में राष्ट्रीय पोषण अभियान की शुरूआत की। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखण्ड द्वारा आज पोषण अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया है। डीएम ने विभागीय योजना का उद्घाटन करते हुए सभी को बच्चों के सही पोषण और देखभाल की शपथ दिलायी। इस अवसर पर डीपीओ श्रीमती भारती सहित बाल विकास विभाग के अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि बाल विकास विभाग के द्वारा आज से 30 सितम्बर तक चलाये जाने वाले पोषण अभियान के माध्यम से बच्चों के कुपोषण को रोकने के लिए प्रभावी ढंग से जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। बच्चों में पोषण को बढ़ावा देने के लिए बच्चों के लिए आवश्यक पौष्टिक आहार के साथ-साथ बाल विकास विभाग की ओर से दिये जाने वाले सुगंधित दूध और उर्जा पाॅउडर के बारे में पूरे माह जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। पोषण अभियान का उद्देश्य जन्म से 06 वर्ष के बच्चों में अल्प पोषण और कम वजन भार को 2 प्रतिशत की दर से प्रतिवर्ष कम करना, साथ ही 06 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों तथा किशोरियों एवं महिलाओं में 03 प्रतिशत की दर से रक्त अल्पता को कम करना है।   महिलाओं और बच्चों के पोषण को गंभीरता से लेकर जागरूकता व धरातल पर कार्य करने के लिए हर वर्ष एक माह तक अभियान चलाया जाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि आज यह छोटे बच्चे हमारे कल की पूंजी हैं, इन्हें स्वस्थ और तंदुरूस्त बनाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रो में दिये जाने वाला पोषाहार वितरण लाभदायक है। विभाग की ओर से कुपोषण मुक्ति के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु पूरे माह सितम्बर को पोषण माह के रूप मे मनाया जा रहा है। पोषण माह के अन्तर्गत राज्य मे गांव स्तर तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, जिसमे मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं की गोद भरायी, छः माह के उपरान्त बच्चों को अर्द्धठोस आहार के लिए प्रेरित करने के लिए अन्न्प्राषन, सम्पूर्ण स्तनपान की जानकारी, स्थानीय खाद्यानों व पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी जाती है।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत