श्री राम जन्म भूमि पूजन पर हरिद्वार के विश्वनाथ धाम में भव्य आयोजन, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक भी सम्मिलित हुए


 


भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार ने श्री राम जन्मभूमि में भूमि पूजन के अवसर पर एक भव्य आयोजन स्वामी आनंद प्रकाश ब्रह्मचारी जी महाराज की अध्यक्षता में श्री विश्वनाथ धाम भूपतवाला हरिद्वार में आयोजित किया , जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उत्तराखंड के लोकप्रिय मंत्री  माननीय मदन कौशिक जी एवं श्रद्धेय प्रात: स्मरणीय महामंडलेश्वर श्री प्रखर महाराज जी थे तथा अतिथि के रूप में डॉक्टर संजय प्रसाद तिवारी, श्रीमती अनु कक्कड़,  विकास तिवारी तथा  मुकेश कौशिक जी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र तिवारी अध्यक्ष भाजपा मंडल हरिद्वार ने किया श्री मदन कौशिक जी ने अपने संबोधन में कहा कि श्री राम जन्मभूमि के लिए आंदोलन 400 से अधिक वर्षों से लगातार चल रहा है और अब तक लगभग 500000 राम सेवकों का बलिदान हो चुका है। भाजपा ने शुरू से ही श्री राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बनाने का आह्वान किया है । महामंडलेश्वर स्वामी प्रखर जी महाराज ने अपने आशीर्वचनों मे कहा कि सन् 1990 में राम जन्मभूमि पर शिला पूजन और कार सेवा का आयोजन किया गया था उस समय भी कारसेवकों हत्या की गई थी जिसका परिणाम 1992 में तथाकथित बाबरी मस्जिद का ध्वस्तीकरण हुआ था। इसके बाद लगातार राम जन्मभूमि पर भव्य श्री राम मंदिर बनाने हेतु आंदोलन चलता रहा।  वीरेंद्र तिवारी ने कहां कि आज का दिन वास्तव में आनंद उत्सव का दिन है। आज प्रत्येक हिंदू का सीना गर्व से फूल गया है आज मोदी जी ने दिखा दिया कि उनका सीना 56 इंची है तथा उन्होंने जो कहा उसे पूरा करके दिखाया । तरुण नैयर व राहुल शर्मा ने कहा की श्री राम जन्म भूमि पर भव्य राम मंदिर बनने का सपना तो पूरा हो गया है। अब तो हर हिंदू यही चाहता है की इसी प्रकार मथुरा मैं कृष्ण जन्म भूमि तथा काशी में भी विश्वनाथ भगवान का भव्य मंदिर बनना चाहिए श्री स्वामी आनंद प्रकाश ब्रह्मचारी जी ने कहां की मैं राम जन्मभूमि आंदोलन से सदैव जुड़ा रहा हूं तथा मैंने 2006 में यह प्रतिज्ञा की थी कि जब तक राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर नहीं बनेगा तब तक मैं अन्न ग्रहण नहीं करूंगा । माता चिदानंद ,श्रीमती अनु कक्कड़ एवं विकास तिवारी ने भी अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम में वीरेंद्र दत्त सेमवाल, पूरण पांडे ,दिनेश पांडे ,आदित्य झा ,सीताराम बड़ौनी, सुंदर शर्मा ,भूषण सोनेजा ,सभी उपाध्यक्ष गण श्री प्रेम राणा, चंद्रकांत पांडे ,रवि चौहान,इष्ट देव सोनी, अर्चित चौहान मंत्री एवं बलकेश राजोरिया कोषाध्यक्ष , विकल राठी मीडिया प्रमुख, चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डाॅ राकेश गोयल एवं डॉ नील चौहान भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष पूनम मखीजा ,श्रीमती रिया अरोड़ा ,श्रीमती नीरू सैनी ,श्रीमती रितु मदान ,श्रीमती पूनम माकन, श्रीमती नीतू अरोड़ा, श्रीमती मोनिका दीवान, श्रीमती भगवती कश्यप, श्रीमती अनिता बंसल ,कु० प्रियंका श्रीमती पुष्पा अनुरागी ,श्रीमती यशोदा यादव, व भाजपा पार्षद अनिल मिश्रा, कन्हैया खेड़िया, गौरव भारद्वाज, विनीत जोली ,विदित शर्मा ,तथा भाजपा वार्ड अध्यक्ष राकेश मिश्रा, सीताराम बड़ोनी, सुशील कंडवाल, अजय जी, मनीष शर्मा ,अर्चित चौहान, रवि चौहान ,युवराज सिंह ,एवं गंगा प्रसाद ,आदि उपस्थित रहे भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पटाखे चलाकर अपनी खुशी का प्रदर्शन किया। 


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत