कोविड-19 मरीजों को ऐसे होटल और भवन मे रखा जाए, जो आबादी से दूर हो यह किसने कहा? ;जानें पूरी खबर
कोविड केयर सेंटर में प्रांतीय रक्षक दल और होमगार्ड के जवान तैनात रहे- जिलाधिकारी ,हरिद्वार
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड केअर सेन्टर्स की सुरक्षा हेतु 24 घंटे निरन्तर प्रांतीय रक्षक दल एवं होमगार्डस के जवान तैनात किए गए हैं। तथा यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि कोरोना संक्रमितों को ऐसे होटलों या अधिग्रहित भवनों में रखा जाए जो आबादी से दूर हैं। इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आबादी से दूर भवनों एवं होटलों का अधिग्रहण किया जाए। सभी कोविड केअर सेंटर्स में एक डॉक्टर को 24 घंटे तैनात किया गया है जिसके रहने की व्यवस्था भी उसी भवन में की गई है। तैनात डॉक्टर प्रतिदिन कम से कम दो बार तथा इसके अतिरिक्त आवश्यकता पड़ने पर संक्रमित के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु 24घंटे उपलब्ध है। सभी संक्रमितों को अधिग्रहित निःशुल्क कोविड केअर सेंटर्स में गुणवत्ता युक्त भोजन एवं नाश्ता मिल सके इसके लिए सार्वजनिक निविदा भी आमंत्रित की गई हैं जिसे 4 अगस्त को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष 4 अगस्त को खोला जाएगा। जिला प्रशासन कोविड 19 से लड़ाई में लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहा है एवं आवश्यक कदम उठा रहा है। कोविड 19 से इस निर्णायक दौर की लड़ाई में हरिद्वार की जनता का सहयोग पूर्व में भी मिलता रहा है तथा भविष्य में इसी प्रकार मिलते रहने की जिला प्रशाशन हरिद्वार आशा करता है। यह लड़ाई सबके सहयोग से निश्चित रूप से जीती जाएगी ऐसा प्रशाशन का पूर्ण विश्वास है।