हरिद्वार कोरोना: जनपद में 61 नए कोरोना संक्रमितो की पहचान हुई
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन और सीएमओ द्वारा जारी कोरोना विज्ञप्ति मे अंतर जारी
जनपद में 61नये कोरोना संक्रमितों की पहचान,2320 सैम्पल की जांच रिर्पोट का इंतजार जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों का तेजी से बढ़़ना जारी है। रविवार को भी 61 संक्रमित पाये जाने के साथ ही जनपद में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1619 हो गयी है। रविवार को 37 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। रविवार को जनपद से 1625 व्यक्तियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गये। जनपद में अब कंटेनमेट जोन बढ़कर 331 हो गयी है,जबकि 2320सैम्पल के रिर्पोट का इंतजार है। प्रदेश के साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को भी 61नये पाॅजिटिव मरीज पाये गये। इसके साथ ही जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1619 हो गयी,हलांकि फिलहाल 374 एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न कोविड केयर अस्पताल में जारी है। जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार रविवार तक जनपद से कुल 29441 व्यक्तियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गये,जिनमें से 26860 लोगों की रिर्पोट प्राप्त हो गई है,इनमें से 26355 सैम्पल की रिपोट नेगेटिव तथा 1619 रिपोट पाॅजिटिव पाये गये है। हलांकि अभी 2320व्यक्तियों के सैम्पल की रिपोट आनी बाकी है। रविवार को जनपद में 37 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। फिलहाल जनपद के विभिन्न फेसिलिटी केन्द्रों में अन्य जनपदों के 45 व्यक्यिों सहित कुल 4135 लोग भर्ती है। इसके साथ ही जनपद में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 331 हो गयी है।