व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने सरकार से क्या मांग की?

पर्यटन, ट्रैवल्स ,होटल व्यवसाय से जुड़े छोटे -बड़े कारोबारियों की मदद करें सरकार -सुनील सेठी


 आज प्रेस क्लब हरिद्वार पर पर्यटन से जुड़े हरिद्वार के व्यपारियो की आर्थिक स्तिथी को देखते हुए व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी एवं ट्रेवल्स व्यवसायी अरविंद खनेजा ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता करते हुए राज्य सरकार से उन छोटे व्यापारियो की मदद की मांग की जो व्यापार न होने की वजह से टूट चुके है जिनके पास न तो बच्चो के स्कूलो की फीस भरने को पैसे है न ही बिजली पानी के बिलो को भरने के । ऐसे छोटे छोटे दुकानदार लघु व्यापारी , ट्रेवल्स से जुड़े ड्राइवर, गाइड, गाड़ियों को लोन पर खरीद कर रोजी रोटी चलाने वाले मालिक , होटलों में कार्यरत स्टाफ जिनकी रोजी रोटी के लाले पड़ गए है। उनके लिए मदद की गुहार देश के प्रधानमंत्री एवं राज्य सरकार से लगाते हुए कहा कि हरिद्वार का व्यापार पूर्ण रूप से पर्यटन पर टीका है जो कोरोना काल में पूरा सीजन ही समाप्त होने की कगार है । ऐसे में बड़े उद्योगों से लेकर हर छोटा व्यापारी त्रस्त है जिसके लिए राज्य सरकार को अब आगे आना चाहिए और रोजाना कुंआ खोदकर कमाने वालों को आर्थिक मदद देनी चाहिए।। व्यवसायी विजय कुमार एवं गुरचमन सिंह , अर्जुन सैनी ने संयुक्त रूप से कहा कि गाड़ियों के खड़े होने से गाड़ियों की बैटरियां तक खराब हो गई है जिन व्यापारियो ने लोन पर गाडिया ली थी लोन की किस्तें न निकलने की वजह से वो बिकने को तैयार है। ट्रैवल्स व्यवसायी टैक्स जमा न कर पाने की वजह से आर टी ओ में अपने परमिट सरेंडर कर रहे है । यही हाल होटल व्यवसायियों का है होटलों में काम न होने की वजह से स्टाफ ,मैनेजर बहुत सी जगह अपनी महीने की सैलरी भी पूरी प्राप्त नही कर पा रहे । होटलों के रोजाना खर्चे बिजली पानी के बिलो को भरने, लोन की किस्तें भरने को पैसे नही है । पर्यटन स्थल होने की वजह से हरिद्वार के कारोबारियों की स्थिति बहुत ही खराब है जिसके लिए सरकार को मदद को आगे आना चाहिए । आर्थिक मदद की मांग को पी एम ओ कार्यालय से लेकर मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार को आज मेल से पत्र भेजकर यहाँ के कारोबारियों की स्तिथि से अवगत करवाया गया है।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत