पूरे दिन में एक घंटा पेयजल दे रहा जल संस्थान

पूर्व पार्षद लखन लाल चौहान ने पेयजल सुचारू रूप से उपलब्ध कराने की जिलाधिकारी से की मांग


 पूर्व पार्षद लखनलाल चैहान ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर नई बस्ती भीमगोड़ा क्षेत्र की पुरोहित गली के निवासियों को हो रही पेयजल समस्या से अवगत कराते हुए इसे जल्द दूर करने की मांग की है। पत्र में लखनलाल चैहान ने जिला अधिकारी को बताया कि पंडित प्रेम चंद तिवारी मेमोरियल स्कूल के निकट के निवासी जो कि विगत कई वर्षों से पेयजल आपूर्ति के कारण परेशान हैं। विभाग पूरे दिन इनको मात्र दोपहर के समय 1 घंटा पेयजल उपलब्ध कराता है और यह आपूर्ति भी विद्युत आपूर्ति बाधित होने अथवा लाइनों में लीकेज ठीक करने के कारण पंप बंद कर दीए जाने पर सही रूप से नहीं हो पाती है। पूरे माह में लगभग 15 दिन ही इनको पेयजल मिलता है। जब पानी नहीं आता तो सभी निवासी अपर सहायक अभियंता को फोन करते हैं और अक्सर फोन बंद मिलता है या कोई ना कोई बहाना बना दिया जाता है। जबकि इनसे जल मूल्य पूरा लिया जाता है। इस भीषण तपती गर्मी में जब पेयजल की सभी जनों को अत्यधिक आवश्यकता रहती है। ऐसे में इन सभी को जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक को फोन करने पड़ते हैं अथवा टंकी पर स्वयं चक्कर लगाने पड़ते हैं। उत्तराखंड जल संस्थान की इस निंदनीय प्रणाली से दुखी होकर यहां के निवासी शंकर भटनागर, मनवर सिंह, नरेंद्र, नागेंद्र, राकेश, विकास पांडे, सोनिया, राम सिंह राणा, पृथ्वीराज श्रीवास्तव, रतीराम, वेदांत उपाध्याय, राजेश कुमार, नितेश कुमार, प्रमोद शर्मा, अमित गिरी, टीटू साहू, सुदामा एवं लोकेश गिरी आदि ने जिलाधिकारी से पेयजल आपूर्ति सुचारू कराने एवं स्वीकृत नई पाइप लाइन शीघ्र डलवाने का अनुरोध किया है।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत