मेयर ने कहां सीवर लाइन का निरीक्षण किया और चौक लाइन को ठीक करवाया?

मेयर ने 2 वार्डों का निरीक्षण कर अधिकारियों को मौके पर बुलाया और समस्या का समाधान कराया


 सीवर लाईन चैक हो जाने की शिकायत के बाद मेयर श्रीमती अनिता शर्मा ने वार्ड चार और छह की कॉलोनियों में चोक सीवर लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर समस्या का निराकरण कराया। दोनों वार्डो में पिछले कई दिनों से सीवर लाइन चोक होने की समस्या थी। स्थानीय लोगों ने पार्षद को इसकी जानकारी दी। इस पर पार्षद कैलाश भट्ट और महावीर वशिष्ठ ने मौके पर महापौर को भी बुला लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सीवर चोक की समस्या आएदिन रहती है। कई बार अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सीवर चोक होने से सारा दूषित पानी और गंदगी सड़क और गलियों में बहता है। इसके कारण कॉलोनी में बदबू रहती है। बारिश होने पर समस्या बढ़ जाती है। दूषित पानी घरों में भर जाता है। महापौर ने तुरंत संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर कर्मचारियों को बुलवाया और सीवर की सफाई कराई। कहा कि जनता की समस्या को यथासंभव दूर किया जाएगा। वार्ड से संबंधित किसी भी तरह की समस्या के लिए पार्षद उनसे संपर्क कर सकते हैं। इस दौरान महापौर के पति और पूर्व सभासद अशोक शर्मा, पार्षद कैलाश भट्ट, पार्षद महावीर वशिष्ठ, पूर्व पार्षद अमन गर्ग, मधु गांधीगिरी, शिवम गिरी, प्रशांत शर्मा, रवि कश्यप गार्गी, राय करण राणा, विजय ठाकुर, संतोष पांडेय, दैवेश गौतम, सुनील कुमार, अमित राजपूत, दीपक राजपूत विवेक मित्तल आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत