कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने आज किन कार्यों का निरीक्षण किया?

मेलाधिकारी ने आज बस अड्डे पर चल रहे जीर्णोद्धार कार्यों का औचक निरीक्षण किया


 कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने मंगलवार को हरिद्वार बस अड्डे पर चल रहे जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने गुणवत्ता के साथ ही कार्य प्रगति को परखा। संबंधित कार्य अधिकारियों को समय से काम पूरा करने के निर्देश दिए।मंगलवार को रोडवेज बस अड्डे पर बिल्डिंग निर्माण, नया फर्श बनाने के साथ ही परिसर के अंदर गड्ढों को भरकर नया खड़ंजा, बेंच निर्माण के साथ ही कई अन्य कार्यों का मेलाधिकारी दीपक रावत ने जायजा लिया। मेलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ ही रोडवेज के अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने बस अड्डे के जीर्णोद्धार के कार्य को समय निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही बेहतर गुणवत्ता की सामग्री उपयोग में लाने के निर्देश दिए। कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उत्तराखंड परिवहन निगम हरिद्वार के सहायक महाप्रबंधक प्रतीक जैन समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत