किसने कहा कि चीन हमारा दोस्त कभी नहीं हो सकता ?

  चीन धोखेबाज और जाहिल देश है - बाबा रामदेव


योग गुरु स्वामी रामदेव ने चीन को धोखेबाज, और जाहिल देश बताते हुए कहा कि चीन हमारा कभी दोस्त नही हो सकता है। जबकि नेपाल हमारा राम और कृष्ण के समय से ही स्वाभाविक और परम्परागत मित्र है। उंन्होने कहा कि चीन की साम्राज्यवादी और औपनिवेशवाद नीतियां भारत और नेपाल दोनों के ही हिट में नही है। योग गुरु ने कहा कि चीन का दूसरा नाम ही बीमारी और महामारी है इससे जितना ही बचा जाए उतना अच्छा है। योग गुरु ने कहा कि भारत और नेपाल भले ही वतन अलग हो राजनीतिक सीमाएं अलग हो मगर मन से , धर्म,,सांस्कृति,पूर्वज और रोटी बेटी का रिश्ता है, उंन्होने कहा कि नेपाल का हित भारत के साथ है और नेपाल के पूर्व पीएम प्रचंड भी नेपाल के पीएम को चीन दे दूर रहने को कहा रहे है वह सही है, और पीएम औली को भी एक दिन यह समझ मे आ जायेगा कि भारत के साथ ही नेपाल का हित है। योग गुरु बाबा रामदेव ने चाइनीज ऍप्स पर प्रतिबंध लगाने का भी समर्थन करते हुए इसे केंद्र सरकार का बड़ा राजनीतिक सहसभरा फैसला बताया। बाबा ने कहा कि हिंदी चीनी भाई भाई के नारे को बाय बाय करने का वक्त आ गया है औरस्कि जगह अब हिंदी चीनी कि अब होगी आआपास में जुदाई और अगर करनी पड़े अगर कुटाई और लड़ाई तो अब उसके लिए भी तैयार रहना चाहिए। क्योंकि चीन एक क्रूर, धोखेबाज ,दगाबाज देश है और चीन के साथ अब मोदी को जो भी करना पड़े उसके लिए सेना को खुली छूट होनी चाहिए।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत