कौन सा युवक आम के पेड़ पर लटका मिला ?

ट्रैवल्स व्यवसाई के ड्राइवर ने की आत्महत्या, सवारी लेकर गया था बाहर, पुलिस जांच में जुटी


 बहादराबाद थाना क्षेत्रान्गर्त संस्कृत विश्वविद्यालय के निकट आम के बाग में बुधवार की रात एक युवक ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुची बहादराबाद पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है,लेकिन उसके गाड़ी से 27हजार की नकदी मिली है। बहादराबाद थाना क्षेत्रान्गर्त गुरुवार सुबह जब यूनिवर्सिटी कर्मचारी यूनिवर्सिटी गए तो युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ देख पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान रंजीत (42) पुत्र दलबीर सिंह निवासी मीठी बेरी थाना श्यामपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह ट्रेवल्स की गाड़ी चलाता था। बताया जा रहा है कि युवक बुकिंग लेकर बाहर गया हुआ था। बुधवार शाम वापस लौटा था। बुकिंग के पैसे भी उसी के पास थे। युवक ने गाड़ी लॉक कर यूनिवर्सिटी के बाहर हाईवे पर खड़ी की थी। पुलिस के मुताबिक युवक ने आत्महत्या से पहले अपने शरीर से कपड़े उतार कर एक भवन की छत पर फेंके थे। गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी की डिग्गी से 27 हजार से अधिक रुपए मिले हैं। गाड़ी मालिक का कहना है कि युवक बेहद ईमानदार था। रंजीत (42) पुत्र दलबीर सिंह निवासी मीठी बेरी थाना श्यामपुर बुधवार रात ट्रेवल्स गाड़ी से आया था। गाड़ी बाहर खड़ी कर यूनिवर्सिटी के भीतर गया और आम के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि युवक संभवता डिप्रेशन में था। आत्महत्या क्योंकि उसकी जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत