कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कुंभ कार्यों के लिए संतो से क्या कहा?

 शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा है कि महाकुंभ मेले से संबंधित सभी कार्य समय पर पूर्ण कर लिए जाएंगे। कुंभ मेले में संतों व श्रद्धालुओं को उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार कृत संकल्प है। निरंजनी अखाड़ा स्थित चरण पादुका मंदिर में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी से कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा करते हुए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि कोविड 19 के चलते कुंभ की तैयारियों पर कुछ असर जरूर पड़ा है। लेकिन अब कार्यों गति को तेज किया गया है। उम्मीद है कि कुंभ मेला शुरू होने से पूर्व समय पर तैयारियां पूरी हो जाएंगी। अखाड़ों में होने वाले स्थायी निर्माण कार्य जिनमें संत निवास, भण्डार आदि कार्य भी जल्द शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा मेला क्षेत्र में जनसामान्य को उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाएं जिनमें सड़कें, पेयजल, विद्युत, शौचालय आदि शामिल हैं, के कार्य भी समय पर पूरे कर लिए जाएंगे। इस संबंध में अधिकारियों व निर्माणदायी संस्थाओं को निर्देशित किया जा चुका है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 2021 में ही संपन्न कराया जाएगा। इसको लेकर सभी अखाड़े एकमत हैं। शास्त्रों के अनुसार कुंभ स्नान का मुर्हत 2021 में ही है। इसलिए कुंभ के आयोजन को लेकर कोई संशय नहीं है। कुंभ बजट की पहली किस्त जारी होने के बाद अखाड़ों में होने वाले स्थाई निर्माण शुरू हो जाएंगे। मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठकों में कुंभ के दौरान संतों व श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग अखाड़ा परिषद द्वारा रखी गयी है। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि कंुभ मेला सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति की पहचान से जुड़ा महापर्व है। कुंभ के आयोजन को लेकर अखाड़ा परिषद निर्णय ले चुकी है। उसी के अनुसार 2021 में कुंभ स्नान संपन्न होंगे। इस अवसर पर श्रीमहंत रामरतन गिरी, स्वामी राजगिरी, स्वामी धनंजय गिरी, स्वामी मधुरवन, स्वामी बलवीर पुरी, महंत लखनपुरी  मौजूद थे।


  स्कैप चैनल को गंगा नदी घोषित कराने की मांग


कुंभ मेला प्रभारी व श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के श्रीमहंत दुर्गादास महाराज ने निरंजनी अखाड़े श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज से भेंटवार्ता की। इस दौरान उन्होंने हरकी पैड़ी को स्कैप चैनल घोषित किए जाने संबंधी दस्तावेज सौंपे और श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज से आग्रह किया कि वह इस संबंध में राज्य सरकार से बातचीत कर इस आदेश को निरस्त कराकर हरकी पैड़ी पर बहने वाली जल धारा को पुनः गंगा घोषित कराए।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत