जिलाधिकारी ने साप्ताहिक बंदी के दिन निर्धारित किए, देखें पूरी खबर

साप्ताहिक बंदी के दिन निर्धारित, बाजारों/व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंदी वाला दिन सैनिटाइजेशन के लिए निर्धारित


कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु बाजारों / व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की साप्ताहिक बंदी रखे जाने और साप्ताहिक बंदी के दिन बाजारों को पूर्णतः सेनेटाइजेशन करने के लिए स्थानीय और मुख्य बाजारों के साप्ताहिक बंदी के दिन निर्धारित किये गये हैं जिसमें-


1 शंकर आश्रम चौराहे से रानीपुर मोड़ व मुख्य डाकघर हरिद्वार तक समस्त बाजारों में शनिवार।


2 हैड पोस्ट ऑफिस हरिद्वार से खड़खड़ी, भीमगोङा और भोपतवाला के समस्त बाजार बुधवार।


3 शंकर आश्रम चौराहे से ज्वालापुर, कनखल, जगजीत पुर के आसपास के समस्त बाजार बुधवार


4 भगतसिंह चौक से बी एच ई एल, शिवालिक नगर, नवोदय नगर, रोशनाबाद क्षेत्र के समस्त बाजार वृहस्पति वार


5 रुड़की नगर निगम तथा कैन्ट के समस्त बाजार बुधवार


6लंडोरा के समस्त बाजार वृहस्पति वार


7झबरेडा़ ,मंगलोर, लक्सर और भगवान पुर के बाजार सोमवार तथा पिरान कलियर के बाजार बुधवार को बंद रहेंगे।


बंदी के दिन दवा की दुकानें और पैट्रोल पंप 7.00 प्रातःसे 7.00 सांय तक खुलेगे ।


दुध की दुकाने 7.00बजे से 10.0 बजे प्रातः ही खुल सकेंगी तथा निर्माण कार्य संचालित हो सकेंगे।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत