हरिद्वार के रावली महदूद में जिलाधिकारी ने कौन सी फैक्ट्री क्यों सील कराई?

जिलाधिकारी सी: रविशंकर ने फैक्ट्री में कोरोना संक्रमित होने की सूचना जिला प्रशासन को ना देने पर फैक्ट्री को सील कराया



 जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने एक आदेश जारी कर सुपर इंडस्ट्रीज आई पी 2 रावली मेहदूद के संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है आज जारी उक्त आदेश में कंपनी पर आरोप लगाया गया है कि वहां काम करने वाले दो कर्मचारी दिनांक 17/07/2020को कोरोना पोजिटिव पाये गए जिसकी फैक्टरी प्रबंधन द्वारा जिला प्रशासन को सूचना नहीं दी और न ही फैक्टरी प्रबंधन द्वारा कोविड 19 के प्रसार को रोकने की गाइड लाइन का पालन किया गया, इस लिए फैक्टरी को बंद कर गेटो को सील करके सभी कार्मिको और परिसर में रहने वाले सभी लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया जाये। फैक्टरी को बंद करने के बाद उसकी सफाई और सेनेटाइजेशन किया जाए प्रतिदिन जांच संबंधित रिपोर्ट प्रशासन को उपलब्ध करायी जाये। पोजिटिव पाये गए लोगों को जिला प्रशासन से समन्वयन करते हुए निर्धारित उपचार केन्द्र में भर्ती कराया जाए।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत