हर की पौड़ी पर आज तड़के बहुत बड़ा हादसा टला, किसकी लापरवाही ?,जानें पूरी खबर

अंग्रेजों के जमाने की बनी दीवार गिरी


आज सुबह लगभग तीन बजे तेज़ बारिश के दौरान हरकी पौड़ी पर अंग्रेजों के जमाने से बनी दीवार गिरने से भारी तबाही हुई  प्राप्त जानकारी के अनुसार बारिश के दौरान हरकी पौड़ी पर सड़क की तरफ की दीवार गिर गयी जिससे बिजली के खंभे, टॉवर, गंगासभा वाला प्लेटफार्म आदि को नुकसान पहुंचा है।कुछ लोग हरकी पौड़ी पर बारिश के दौरान बिजली गिरने की बात कर रहे हैं लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नही हुई है। सूचना मिलते ही आलाधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नही मिली है



तीर्थनगरी में मूसालाधार बरसात के चलते हरकी पौडी पर तड़केे दशकों पुरानी दीवार पूरी भरभरा का ढह गयी। जिसकी जानकारी लगते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। स गनीमत यह रही कि जिस जगह यह घटना घटी  वहां  सैकड़ों यात्री रात्रि विश्राम किया करते थे  लेकिन  कोविड-19 के चलते स्थानीय प्रशासन द्वारा  सोमवती स्नान  निरस्त करने के कारण वह जरा कोई मौजूद नहीं था  अन्यथा बहुत बड़ा हादसा घटित होता । प्रथम दृष्टा दीवार पर काफी लोड और सड़क खुदाई के चलते डाली जाने वाली भूमिगत लाइन के कारण खोदे गयेे गढ्ढे और उसमें पानी भरने के चलते पानी की निकासी नहीं होने को इस घटना  को अंजाम दिया जाना कारण माना जा रहा है। अब क्रेन की मदद से विद्युत के टूटे उपकरण और लाइनों को हटाकर हरकी पौड़ी पर विद्युत आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किये जा रहे हैं।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत