हर की पौड़ी जा रहे 4 बदमाशों को विदेशी पिस्टल के साथ पुलिस ने दबोचा

दिल्ली के 4 बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया


 हर की पैड़ी की ओर हथियार लेकर जा रहे दिल्ली के चार बदमाशों को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास विदेशी पिस्टल और चार कारतूस मिले हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी रात को मेला भवन की ओर हथियार लेकर जा रहे थे। आरोपी कार में हथियार लहरा रहे थे। पुलिस ने गश्त के दौरान सभी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय के मुताबिक बीते शनिवार की रात पुलिस गश्त पर थी तभी अलकनंदा घाट की ओर से एक कार बिना नंबर आती दिखाई दी। कार में सवार एक युवक पिस्टल लहरा रहा था। पुलिस ने कार को रुकवाया तो मालूम हुआ कि कार सवार मेला नियंत्रण भवन मार्ग की ओर जा रहे थे। पुलिस ने पिस्टल के बारे में जानकारी जुटाई तो मालूम हुआ कि पिस्टल बिना लाइसेंसी है और चारों युवक दिल्ली के बदमाश हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम प्रवीण सिंह उर्फ सूर्या पुत्र नरेश कुमार निवासी देव सराय खानपुर दिल्ली, शिवम उर्फ रोहित पुत्र प्रेम सिंह निवासी नेहरू नगर जल विहार के पास लाजपत नगर दिल्ली, श्रवण उर्फ अक्षय कुमार पुत्र प्रेम शंकर शर्मा निवासी राजू पार्क देवली खानपुर देव सराय दिल्ली और सुबेर सिंह पुत्र गुरबख्श सिंह निवासी लाजपत नगर नई दिल्ली बताया।


बताया जाता है कि गिरफ्तार हुए आरोपी में शिवम और रोहित एकमात्र छात्र है रोहित बीए फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा है जबकि श्रवण एक कंपनी में इवेंट मैनेजर के साथ-साथ प्रॉपर्टी डीलर का काम भी करता है। प्रवीण सिंह जिम चलाते हैं और प्रॉपर्टी डीलर का काम करता हैं और सुबेर सिंह भी प्रॉपर्टी डीलर है। बताया जाता है कि रविवार को गिरफ्तार हुए दिल्ली के चारों आरोपी पहले भी कई बार दिल्ली से अवैध हथियार रखने के आरोप में जेल जा चुके हैं। प्रवीण सिंह के खिलाफ दिल्ली में 5 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट लॉकडाउन उल्लंघन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि आरोपी किसी गैंग से जुड़े हैं या नहीं इस बात का पता लगाया जा रहा है। सभी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह एसएसआई जगमोहन रमोला रोडी बेलवाला चैकी प्रभारी पवन डिमरी कॉन्स्टेबल प्रमोद पुरोहित फतेह सिंह चंद्रशेखर आनंद तोमर शामिल रहे। एसएसपी ने टीम को इनाम देने की घोषणा की है।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत