एक साथ 20 कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्लांट बंद करने के आदेश

प्रशासन ने सिडकुल स्थित हिंदुस्तान यूनिलीवर को बंद करने के आदेश दिए


एक साथ 20 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्लांट बंद करने के आदेश हरिद्वार। प्रदेश के साथ ही जनपद हरिद्वार में बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रिमत मिलने की तादाद में तेजी आ गयी है। गुरूवार को सिडकुल स्थित हिन्दुस्तान यूनिलिवर से बड़ी खबर सामने आई। हिन्दुस्तान यूनिलिवर प्रबन्धन ने हरिद्वार सिडकुल स्थित प्लाट में अपने कर्मचारियों कोरोना टेस्ट कराया। प्राईवेट लैब में हुए टेस्ट में प्लाट के 20 कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने आनन फानन में कार्यवाही करते हुए, हिन्दुस्तान यूनिलिवर के प्लाट को बन्द करने के आदेश दे दिए है। बताया जाता है कि कम्पनी में कार्य करने वाले एक कर्मचारी के संक्रमित होने के बाद उसे अस्पताल में दाखिल कराने के बाद कर्मचारियांें को होमक्वांटाइन किया गया। होम क्वांटाइन किये गये कर्मचारियों का निजी लैब से कोरोना जांच कराने के बाद 20 कर्मचारी पाॅजिटिव पाये जाने के बाद आस पास की कम्पनियों को भी कोरोना टेस्ट कराने का कहा गया है। फिलहाल कोरोना पॉजिस्टिव पाए गये 20 कर्मचारियों की ट्रेवल हिस्ट्री खगाली जा रही है। संक्रमित पाये गये अधिकांश कर्मचारी शहर व उससे सटे इलाकों में निवास करते हैं। कंपनी में मिले संक्रमितों में हरिद्वार के ज्वालापुर इलाके के लोधामंडी का 1, पाण्डेवाले का 1, जुर्स कंट्री का 1 सहित शिवालिक नगर के 2, सुभाष नगर का 1, कनखल होली मौहल्ले का 1, हरिआश्रय कॉलोनी के 2, नूरपुर पंजनहेड़ी का 1, जियापोता के 2, आदर्श नगर रुड़की का 1, टिहरी विस्थापित रोशनाबाद के 3, राज विहार राजा गार्डन का 1, श्यामपुर ऋषिकेश का 1, आनेकी हेतमपुर का 1, त्रिलोक नगर जगजीतपुर का 1 मरीज शामिल हैं। दूसरी ओर भारतीय जीवन बीमा निगम की सराय स्थित शाखा प्रबंधक के संक्रमित पाये जाने के बाद ब्रांच कार्यालय को बंद करा दिया गया है।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत