ब्रेकिंग न्यूज़- हरिद्वार में आज फिर 6 कोरोना पॉजिटिव कहां मिले?

उत्तराखंड में कोरोना का आज मिला-जुला असर , जहां 28 नए कोरोना संक्रमित मिले ,वही 29 मरीज ठीक हुए  आज हरिद्वार में एक मरीज कनखल में , एक इमली खेड़ा मे ,तथा अन्य रुड़की क्षेत्र में मिले


आज उत्तराखंड में आज मिला जुला दिन रहा जहाँ 28 नये कोरोना मरीजो का पता चला वहीं 29 मरीज ठीक हो गए उत्तराखंड में रिकवरी दर 81.34% हो चुकी है । बुधवार शाम में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 28 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 3258 हो गई है जबकि मृतको की संख्या 46 है आज शाम में 29 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 2650 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.00 बजे आई रिपोर्ट के अनुसार देहरादून में 09 , हरिद्वार में 06 , नैनीताल में 02 ,पौड़ी में 04 ऊधम सिंह नगर में 03,और उत्तरकाशी में 04मरीज मिले है। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3258 पहुंच गया है हरिद्वार में 06 केस और मिले हैं इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 337 हो गई है । उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा198 , बागेशवर 93 , चमोली में 76, चम्पावत में 61 , देहरादून में 785, नैनीताल 548 पौड़ी 154, पिथोड़ागढ़ में70, रूद्रप्रयाग में 66, टिहरी 421उधमसिंह नगर में 358 और उत्तरकाशी में 91 हो गई ।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत