ब्रेकिंग न्यूज़: आज हरिद्वार में फिर 20 कोरोना संक्रमित कहां मिले? जानें पूरी खबर
कल जिस हिंदुस्तान यूनीलीवर संस्थान में 20 कोरोना पॉजिटिव मिले थे ,उसमें फिर 13 नये मरीज मिले, 7 कोरोना पॉजिटिव जनपद के अन्य स्थानों पर मिले
कल जिस हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी के २० कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी तो वही आज हरिद्वार में मिले २० संक्रमित मरीजों में से १३ संक्रमित मरीज इसी कंपनी में कार्यरत हैं संक्रमित मिले मरीजों में रानीपुर मोड़ स्थित आदर्श नगर, नवोदय नगर रोशनाबाद, लक्सर, सीतापुर ज्वालापुर, शिवालिक नगर, लक्सर रोड स्थित जियापोता व महाराणा प्रताप एन्क्लेव फेरुपुर, हरिआश्रय कॉलोनी पतंजलि, तरुण हिमालय शिवलोक कॉलोनी, गढ़मीरपुर, साऊथ प्रीत विहार रुड़की, गीतानागर आईडीपीएल ऋषिकेश व गंगानगर ऋषिकेश इलाकों के रहने वाले हैं । वहीं इनके अलावा आज 7 और कोरोना संक्रमित पाए गए , जो भारत नगर रुड़की ,रूडकी राजपूताना, रूडकी पनियाला , बहादुरपुर जट्ट और सलेमपुर राजपूताना के रहने वाले है