बिजली-पानी के बिलों के नाम पर जनता का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं सुनील सेठी
महानगर व्यापार मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापारियों का बिजली - पानी के बिलो को लेकर प्रदर्शन
महा नगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी के नेत्रत्व में बिजली पानी के भारी बिलों के नाम पर जनता को परेशान करने वाले विभाग जल संस्थान ओर विधुत विभाग के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सड़को पर उतरकर विरोध जताया । व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने दोनों विभागों को चेताते हुए कहा कि इस समय जनता की आर्थिक स्तिथी खराब है लोकडाउन में जनता को भारी मंदी से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में बिजली और पानी के दोनों विभाग बिजली पानी की आपूर्ति तो ठीक से दे नही पा रहे उल्टा अनावश्यक बिलो के नाम पर जनता पर दवाब बनाते हुए आगे किसी बड़ी कार्यवाही की तैयारी कर रहे है । जनता लोकडाउन के बिजली पानी के बिल माफी की मांग करते आ रहे है और ये विभाग जनता का उत्पीडन करने की तैयारी कर रहे है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा । खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा,हिल बाईपास व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल बंसल , हरपाल उप्पल एवं विनोद गिरी ने संयुक्त रूप से कहा कि इस समय जनता को जल एवं बिजली विभाग द्वारा राहत देने की बजाय जनता पर बोझ डालने का कार्य करने की तैयारी की जा रही है जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। सीजन समाप्त होने की वजह से व्यापारी हरिद्वार की जनता इस समय भुखमरी के दौर से गुजर रही है और गैर जिम्मेदार विभाग जो बिजली पानी की सप्लाई तो सही दे नही पा रहे उंसके उल्टा अनावश्यक बोझ डालकर जनता को लूटने का कार्य करने की तैयारी कर रहे है अगर बिना जनता की रॉय जाने बिना किसी के बिजली पानी के कनेक्शन काटे गए तो उग्र आंदोलन किया जाएगा । विधुत विभाग और जल संस्थान के खिलाफ विरोध जताने वालों में मुख्य रूप से धर्मपाल प्रजापति,भूदेव शर्मा, विक्की कुमार,विशाल मलिक,शुभम सुखीजा, दीपक मेहता,मनीष धीमान, प्रीतम सिंह, गणेश कुमार, राजेश शर्मा, राजू कुमार, ललित अग्रवाल, प्रदीप कुमार, हेमंत सुखीजा, अजय वाधवा, रोहित भसीन, अशोक वर्मा, उपास्थि रहे